लाल फूल आसानी से नहीं खिलता, जिस घर भी खिला बदल गई किस्मत!
Other Lifestyle Jun 08 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pexels
Hindi
औषधि है एलोवेरा
कई ऐसे पेड़-पौधे होते हैं जो औषधि का काम करते हैं। ऐसा ही पौधा एलोवेरा का है। सुंदरता बढ़ाने के लिए भी इस पौधे को इस्तेमाल किया जाता है।
Image credits: pexels
Hindi
कम खिलता है फूल
एलोवेरा का फूल सब नहीं देख पाते हैं। क्योंकि ये कम ही खिलता है। कहते हैं कि ये फूल काफी लकी होता है और खुशियां लेकर आता है।
Image credits: pexels
Hindi
एलोवेरा के फूल शुभ संकेत
आपके एलोवेरा के पौधे में नारंगी या लाल रंग के फूल खिलते हैं, तो इससे काफी शुभ संकेत माना जाता है। इसका अर्थ होता है कि आपके घर में बरकत आने वाली है।
Image credits: pexels
Hindi
सुख-समृद्धि का संकेत
ऐसा माना जाता है कि एलोवेरा के फूल में धन को आकर्षित करने की क्षमता होती है। जिससे परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
Image credits: pexels
Hindi
कब आता है फूल
एलोवेरा के हर पौधे में फूल नहीं आता है। माना जाता है कि जब एलोवेरा के पौधे की बहुत अच्छे से देखभाल की जाए या वह बहुत पुराना हो गया हो, तभी इसमें फूल आते हैं।
Image credits: pexels
Hindi
लोग करते हैं उपाय
एलोवेरा के पौधे के साथ-साथ इसके फूलों में भी कई प्रकार के गुण पाए जाते हैं। कई लोग एलोवेरा के फूल को लाल कपड़े में लपेटकर मंदिर या घर में धन लाभ के लिए रखते हैं।