Hindi

लाल फूल आसानी से नहीं खिलता, जिस घर भी खिला बदल गई किस्मत!

Hindi

औषधि है एलोवेरा

कई ऐसे पेड़-पौधे होते हैं जो औषधि का काम करते हैं। ऐसा ही पौधा एलोवेरा का है। सुंदरता बढ़ाने के लिए भी इस पौधे को इस्तेमाल किया जाता है।

Image credits: pexels
Hindi

कम खिलता है फूल

एलोवेरा का फूल सब नहीं देख पाते हैं। क्योंकि ये कम ही खिलता है। कहते हैं कि ये फूल काफी लकी होता है और खुशियां लेकर आता है। 

Image credits: pexels
Hindi

एलोवेरा के फूल शुभ संकेत

आपके एलोवेरा के पौधे में नारंगी या लाल रंग के फूल खिलते हैं, तो इससे काफी शुभ संकेत माना जाता है। इसका अर्थ होता है कि आपके घर में बरकत आने वाली है।

Image credits: pexels
Hindi

सुख-समृद्धि का संकेत

ऐसा माना जाता है कि एलोवेरा के फूल में धन को आकर्षित करने की क्षमता होती है। जिससे परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

Image credits: pexels
Hindi

कब आता है फूल

एलोवेरा के हर पौधे में फूल नहीं आता है। माना जाता है कि जब एलोवेरा के पौधे की बहुत अच्छे से देखभाल की जाए या वह बहुत पुराना हो गया हो, तभी इसमें फूल आते हैं। 

Image credits: pexels
Hindi

लोग करते हैं उपाय

एलोवेरा के पौधे के साथ-साथ इसके फूलों में भी कई प्रकार के गुण पाए जाते हैं। कई लोग एलोवेरा के फूल को लाल कपड़े में लपेटकर मंदिर या घर में धन लाभ के लिए रखते हैं।

Image credits: pexels

Sawan 2024 के रंग में होंगी रंगीन, सोमवार व्रत के लिए बनवाएं 7 हरे सूट

लैला सी लगेंगी लाजवाब, पहनें Tripti Dimri से सेसी 9 Blouse Design

हैवी ब्रेस्ट की लड़कियां, TV की बबीता जी के 8 ड्रेस करें COPY

स्लिम फिगर पर ऐसे सेट होंगे 7 सलवार कमीज, लड़कों के दिल होंगे बदतमीज