कई ऐसे पेड़-पौधे होते हैं जो औषधि का काम करते हैं। ऐसा ही पौधा एलोवेरा का है। सुंदरता बढ़ाने के लिए भी इस पौधे को इस्तेमाल किया जाता है।
एलोवेरा का फूल सब नहीं देख पाते हैं। क्योंकि ये कम ही खिलता है। कहते हैं कि ये फूल काफी लकी होता है और खुशियां लेकर आता है।
आपके एलोवेरा के पौधे में नारंगी या लाल रंग के फूल खिलते हैं, तो इससे काफी शुभ संकेत माना जाता है। इसका अर्थ होता है कि आपके घर में बरकत आने वाली है।
ऐसा माना जाता है कि एलोवेरा के फूल में धन को आकर्षित करने की क्षमता होती है। जिससे परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
एलोवेरा के हर पौधे में फूल नहीं आता है। माना जाता है कि जब एलोवेरा के पौधे की बहुत अच्छे से देखभाल की जाए या वह बहुत पुराना हो गया हो, तभी इसमें फूल आते हैं।
एलोवेरा के पौधे के साथ-साथ इसके फूलों में भी कई प्रकार के गुण पाए जाते हैं। कई लोग एलोवेरा के फूल को लाल कपड़े में लपेटकर मंदिर या घर में धन लाभ के लिए रखते हैं।