Hindi

5'9 हाइट पर नहीं जमते सूट टाइट, Sonam Kapoor जैसे सहेजे 10 Suit Design

Hindi

हैवी आइवरी अनारकली सूट

आइवरी कलर के ऐसा हैवी अनारकली सूट में सोनम कपूर को रिच लुक दे रहा है। हैवी ट्रेडिशनल ज्वेलरी के साथ लुक को कंप्लीट करें। स्टैंड कॉलर में इसे बनवा सकती हैं। 

Image credits: Sonam Kapoor/instagram
Hindi

प्लेन अब्रेंला पैंट सूट

ईद के मौके पर लाल कलर का प्लेन अब्रेंला पैंट सूट चुन सकती हैं। ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा। साथ ही ये आपको लीक से हटकर बहुत की सोबर लुक देगा। 

Image credits: Sonam Kapoor/instagram
Hindi

जैकेट पैटर्न बनारसी सूट

अगर नई शादी हुई है और ससुराल में पहली ईद सेलिब्रेट करने जा रही हैं तो इस तरह का सूट बनवा सकती हैं। इसे आप पुरानी बनारसी साड़ी से जैकेट पैटर्न का सलवार सूट बना सकती हैं। 

Image credits: Sonam Kapoor/instagram
Hindi

जरदोजी वर्क कलीदार सूट

ईद के मौके पर अगर रॉयल लुक चाहिए तो सोनम कपूर की तरह लुक रीक्रिएट कर सकती हैं। ब्रॉड बॉर्डर वाले लॉन्ग फ्रॉक सूट के साथ हैवी बॉर्डर वाला बनारसी दुपट्टा पेयर करें।

Image credits: Sonam Kapoor/instagram
Hindi

फ्रंट कंट फ्लोर लेंथ सूट

सोनम कपूर का ये फ्रंट कंट फ्लोर लेंथ सूट लुक कमाल का है। संग में बेबी पिंक कलर का लाइट वेट दुपट्टा है। ईद पर स्काई ब्लू कलर प्यारा लगेगा और आपको परफेक्ट फेस्टिव बाइव लुक मिलेगा।

Image credits: Sonam Kapoor/instagram
Hindi

फ्यूजन पोल्का लॉन्गलेंथ सूट

कुछ लाइट वेट पहनना है और प्योर ट्रेडिशनल लुक की बजाय फ्यूजन क्रिएट करें। सोनम कपूर की तरह फ्यूजन पोल्का लॉन्गलेंथ सूट भी आप बनवा सकती हैं। ये आपके लुक में एलिगेंस ऐड करेगा।

Image credits: Sonam Kapoor/instagram
Hindi

शॉर्ट स्लिट कश्मीरी सूट

अगर ट्रेडिशलन लुक चाहिए तो आप सोनम की तरह शॉर्ट स्लिट कश्मीरी सूट आजमा सकती हैं। एथनिक सूट के डिजाइन के लिए सोनम कपूर के लुक से आइडिया ले सकती हैं।

Image credits: Sonam Kapoor/instagram
Hindi

टिश्यू फैब्रिक शरारा सेट

एक्ट्रेस का ये सूट डबल लेयर का है, जिसमें कुर्ती के साथ अंदर मैचिंग इनर पेयर की गई। ये टिश्यू फैब्रिक से शरारा सेट काफी एलिगेंट लग रहा है और इसकी चुनरी शानदार है। 

Image credits: Sonam Kapoor/instagram
Hindi

क्लासी ब्लैक एंड वाइट सूट

ब्लैक कलर हमारी बॉडी को सही शेप देने में मदद करता है। इस सूट को डिजाइनर ब्रांड हाउस ऑफ मसाबा ने डिजाइन किया है। आप प्लेन फैब्रिक खरीदकर कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।

Image credits: Sonam Kapoor/instagram
Hindi

मैटेलिक फैब्रिक पैंट-सूट

ईद पर मैटेलिक फैब्रिक सूट सिलवा सकती हैं साथ में पैंट कट पायजामा पेयर करें। वैलवेट जूती, हैंड बैग और वॉच के साथ सोनम कपूर का ये लुक स्टनिंग लग रहा है।

Image credits: Sonam Kapoor/instagram

साड़ी-लहंगा में दिखेगी लिगेसी, क्लोसेट में रखें सोनम कपूर सी 8 ब्लाउज

कीमत 500 रुपये से कम, EID पर टेलर से बनवाएं Hina Khan से मनपसंद डिजाइन

लाल फूल आसानी से नहीं खिलता, जिस घर भी खिला बदल गई किस्मत!

Sawan 2024 के रंग में होंगी रंगीन, सोमवार व्रत के लिए बनवाएं 7 हरे सूट