बालों को बनाना है सिल्की और मजबूत, तो करें इस हरे पत्ते का इस्तेमाल
Other Lifestyle Jun 09 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Freepik
Hindi
करी पत्ता और नारियल तेल हेयर मास्क
एक पैन में नारियल का तेल गर्म करें, फिर इसमें 10-15 ताजा करी पत्ता डालें और इसे पका लें। तेल को ठंडा होने दीजिए, फिर अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं और धीरे से मालिश करें।
Image credits: Freepik
Hindi
करी पत्ता और आंवला तेल
एक पैन में आंवले का तेल गर्म करें। गर्म तेल में 10-15 करी पत्ता डालें और इन्हें तब तक पकाएं, जब तक उसका रंग गहरा न हो जाए। तेल को ठंडा होने दीजिए, फिर बालों पर लगाकर मालिश करें।
Image credits: Freepik
Hindi
करी पत्ता और दही हेयर मास्क
10-15 ताजा करी पत्ता को पीसकर बारीक पेस्ट बना लें। इसे 2 चम्मच दही के साथ मिला लें। इस मिश्रण को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं और 30 मिनट बाद गुनगुने पानी से अच्छी तरह धो लें।
Image credits: Freepik
Hindi
करी पत्ता और मेथी हेयर मास्क
मेथी दानों को रात भर भिगोकर रखें। भीगे हुए मेथी के बीज और 15-20 करी पत्ते को पीसकर पेस्ट बना लें। पेस्ट में 1 चम्मच नारियल या जैतून का तेल मिलाएं और स्कैल्प पर 1-2 घंटे के लगाएं।
Image credits: Freepik
Hindi
करी पत्ता और एलोवेरा हेयर मास्क
10-15 ताजा करी पत्ता को पीसकर बारीक पेस्ट बना लें। इसको 2 चम्मच एलोवेरा जेल के साथ मिलाएं। इसे स्कैल्प और बालों पर लगाएं और आधे घंटे बाद गुनगुने पानी से धो लें।
Image credits: Freepik
Hindi
करी पत्ता और अरंडी का तेल हेयर मास्क
एक पैन में अरंडी और जैतून का तेल गर्म करें। गर्म तेल में करी पत्ते डालें और इन्हें ब्राउन होने तक पकाएं। गुनगुना होने पर तेल को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं, धीरे से मालिश करें।