Hindi

Kajol-Nysa चुनती हैं ऐसे 10 ब्लाउज, फैशनेबल स्टार भी हो जाएंगी किनारे

Hindi

बनारसी आइवरी ब्लाउज

टिश्यू साड़ी के साथ हैवी फैब्रिक वाले ब्लाउज कमाल लगते हैं। काजोल का ये लुक इस बात का सबूत है। एक्ट्रेस ने बड़े ग्रेसफुली इस बनारसी आइवरी ब्लाउज को पहना है। 

Image credits: kajol/instagram
Hindi

मैचिंग सीक्विन स्लीवलेस ब्लाउज

सीक्विन साड़ी यदि प्लेन हो तो उसके साथ मैचिंग कलर का स्लीवलेस ब्लाउज लुक को कई गुना अधिक बढ़ा देता है। इतना ही नहीं ये लहंगा के साथ भी कमाल का लुक देगा। 

Image credits: nysa devgan/instagram
Hindi

चोली कट ब्लाउज

काजोल का यह चोली कट ब्लाउज गोल्डन एम्ब्रॉएडरी और लेस की वजह से रीगल लुक दे रहा है। इसके साथ चोकर बहुत ही सुंदर लग रहा है। 

Image credits: kajol/instagram
Hindi

डोरी पैटर्न ट्रांसपैरेंट ब्लाउज

आइवरी पैटर्न में इस तरह का डोरी पैटर्न ट्रांसपैरेंट ब्लाउज कई सेलेब को पहने देखा है लेकिन न्यासा पर यह बहुत अट्रैक्टिव दिख रहा है। इसे आप किसी भी पार्टी में रीक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: nysa devgan/instagram
Hindi

स्लीवलेस वी नेक ब्लाउज

कट स्लीव वाला यह सादा ब्लाउज स्मार्ट और ग्रेसफुल लुक दे रहा है। आप इस तरह के स्लीवलेस वी नेक ब्लाउज को किसी भी साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: kajol/instagram
Hindi

ट्यूब स्टाइल डीप नेक ब्लाउज

पेस्टल सीक्विन ब्लाउज को किसी भी साड़ी के साथ पेयर करके रिच लुक पाया जा सकता है। इसे शानदार ट्यूब स्टाइल डीप नेक पैटर्न में बनाया गया है। 

Image credits: nysa devgan/instagram
Hindi

बैलून स्लीव प्लेन ब्लाउज

फुल स्लीव वाला यह सादा ब्लाउज राउंड नेक में है और प्लेन ब्लैक साड़ी के साथ परफेक्ट दिख रहा है। इसकी बैलून स्लीव ही ब्लाउज की खूबसूरती की वजह हैं। 

Image credits: kajol/instagram
Hindi

नूडल स्ट्रैप कॉटन ब्लाउज

किसी भी लहंगा या साड़ी पर इस तरह का नूडल स्ट्रैप कॉटन ब्लाउज ग्लैम लुक देगा। वहीं टीनएजर्स पर ऐसे डिजाइन काफी कूल लगते हैं। 

Image credits: nysa devgan/instagram
Hindi

फ्लोरल एंब्रायडरी कट ब्लाउज

फ्लोरल वर्क वाला यह पिंक एंड गोल्डन ब्लाउज इतना प्यारा है कि इसकी वजह से फ्लोरल साड़ी की खूबसूरती बढ़ गई है। इसे एथनिक लुक के लिए कोई भी बनवा सकता है। ।

Image credits: kajol/instagram
Hindi

प्लंजिंग वी नेक ब्लाउज

यह जरूरी नहीं है कि ब्लाउज के साथ हर बार कोई एक्सपेरिमेंट किया ही जाए, सिम्पल वी नेक स्लीवलेस ब्लाउज भी कई बार शानदार दिखता है।

Image credits: nysa devgan/instagram

बालों को बनाना है सिल्की और मजबूत, तो करें इस हरे पत्ते का इस्तेमाल

बेटी ने बैकलेस तो मां ने पहनी ट्रांसपैरेंट ड्रेस, Nita-Isha का हॉट लुक

लड़के शराफत जाएंगे भूल, जब पहनेंगी टीवी की कशिश से 10 ब्लाउज कूल

मच जाएगा पड़ोसियों में गदर,जब पहन निकलेंगी अमीषा पटेल सी 8 साड़ी