टिश्यू साड़ी के साथ हैवी फैब्रिक वाले ब्लाउज कमाल लगते हैं। काजोल का ये लुक इस बात का सबूत है। एक्ट्रेस ने बड़े ग्रेसफुली इस बनारसी आइवरी ब्लाउज को पहना है।
सीक्विन साड़ी यदि प्लेन हो तो उसके साथ मैचिंग कलर का स्लीवलेस ब्लाउज लुक को कई गुना अधिक बढ़ा देता है। इतना ही नहीं ये लहंगा के साथ भी कमाल का लुक देगा।
काजोल का यह चोली कट ब्लाउज गोल्डन एम्ब्रॉएडरी और लेस की वजह से रीगल लुक दे रहा है। इसके साथ चोकर बहुत ही सुंदर लग रहा है।
आइवरी पैटर्न में इस तरह का डोरी पैटर्न ट्रांसपैरेंट ब्लाउज कई सेलेब को पहने देखा है लेकिन न्यासा पर यह बहुत अट्रैक्टिव दिख रहा है। इसे आप किसी भी पार्टी में रीक्रिएट कर सकती हैं।
कट स्लीव वाला यह सादा ब्लाउज स्मार्ट और ग्रेसफुल लुक दे रहा है। आप इस तरह के स्लीवलेस वी नेक ब्लाउज को किसी भी साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं।
पेस्टल सीक्विन ब्लाउज को किसी भी साड़ी के साथ पेयर करके रिच लुक पाया जा सकता है। इसे शानदार ट्यूब स्टाइल डीप नेक पैटर्न में बनाया गया है।
फुल स्लीव वाला यह सादा ब्लाउज राउंड नेक में है और प्लेन ब्लैक साड़ी के साथ परफेक्ट दिख रहा है। इसकी बैलून स्लीव ही ब्लाउज की खूबसूरती की वजह हैं।
किसी भी लहंगा या साड़ी पर इस तरह का नूडल स्ट्रैप कॉटन ब्लाउज ग्लैम लुक देगा। वहीं टीनएजर्स पर ऐसे डिजाइन काफी कूल लगते हैं।
फ्लोरल वर्क वाला यह पिंक एंड गोल्डन ब्लाउज इतना प्यारा है कि इसकी वजह से फ्लोरल साड़ी की खूबसूरती बढ़ गई है। इसे एथनिक लुक के लिए कोई भी बनवा सकता है। ।
यह जरूरी नहीं है कि ब्लाउज के साथ हर बार कोई एक्सपेरिमेंट किया ही जाए, सिम्पल वी नेक स्लीवलेस ब्लाउज भी कई बार शानदार दिखता है।