Hindi

Nita Ambani के कीमती डायमंड हार, 500Rs में करें आर्टीफीशियल रीक्रिएट

Hindi

नीता के डायमंड सेट्स

नीता अंबानी को डायमंड्स से बहुत प्यार है। उनके पास कई डिजाइंस के सेट्स हैं। देखें नीता अंबानी के कुछ खास डायमंड सेट्स, जिन्‍हें आप आर्टीफीशियल से रीक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

डायमंड का चोकर हार

नीता ने डायमंड का चोकर हार और मैचिंग इयररिंग्‍स पहने हैं। यह चोकर काफी हैवी और आपको बाजार में आर्टीफीशियल ज्‍वेलरी शॉप में मिलता जुलता सेट 1000 तक में मिल जाएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड एमराल्ड ज्‍वेलरी सेट

हैवी चोकर हार आपको डीप नेकलाइन वाले ब्‍लाउज के साथ ही कैरी करना चाहिए, इससे हार अच्‍छे से फ्लॉन्‍ट होगा। आपको 1200 से लेकर 5000 रुपये तक में ऐसे चोकर हार मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

अनकट डायमंड गोल्ड जूलरी सेट

आप इस तरह के अनकट डायमंड गोल्ड जूलरी सेट साड़ी और लहंगे किसी के साथ भी कैरी कर सकती हैं। आपको बाजार में 500 रुपयें 1500 रुपये तक में आर्टीफीशियल अनकट हार मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

अनकट डायमंड हार

नीता अंबानी ने अनकट डायमंड हार और कानों में मैचिंग इयररिंग्‍स पहने हैं। आपको बाजार में ऐसे ज्‍वेलरी सेट मिल जाएंगे और इसमें आपको अनकट डायमंड के साथ कुंदन या फिर मोती वर्क मिलेगा।

Image credits: instagram
Hindi

डबल लेयर पर्ल हार

नीता अंबानी ने इस तस्‍वीर में डबल लेयर पर्ल हार पहना है, जिसमें डायमंड लगा हुआ है। इस तरह के हार को आप न केवल एथनिक आउटफिट बल्कि वेस्‍टर्न के साथ भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram

Father's day पर पापा को दें 8 यूजफुल गिफ्ट्स, पप्पा बोलेंगे खूब सरस छे

Eid-ul-Aadha पर ही पक्का हो जाएगा निकाह, चुनें Mawra Hocane से 10 सूट

राजमहल से कम नहीं 640Cr का विला, अंबानी की छोटी बहू का ऐसा है नया घर

₹500 की प्लेन साड़ी पर पहने हजारों के दिखने वाले 8 कंट्रास्ट ब्लाउज