Nita Ambani के कीमती डायमंड हार, 500Rs में करें आर्टीफीशियल रीक्रिएट
Other Lifestyle Jun 10 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
नीता के डायमंड सेट्स
नीता अंबानी को डायमंड्स से बहुत प्यार है। उनके पास कई डिजाइंस के सेट्स हैं। देखें नीता अंबानी के कुछ खास डायमंड सेट्स, जिन्हें आप आर्टीफीशियल से रीक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
डायमंड का चोकर हार
नीता ने डायमंड का चोकर हार और मैचिंग इयररिंग्स पहने हैं। यह चोकर काफी हैवी और आपको बाजार में आर्टीफीशियल ज्वेलरी शॉप में मिलता जुलता सेट 1000 तक में मिल जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड एमराल्ड ज्वेलरी सेट
हैवी चोकर हार आपको डीप नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ ही कैरी करना चाहिए, इससे हार अच्छे से फ्लॉन्ट होगा। आपको 1200 से लेकर 5000 रुपये तक में ऐसे चोकर हार मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
अनकट डायमंड गोल्ड जूलरी सेट
आप इस तरह के अनकट डायमंड गोल्ड जूलरी सेट साड़ी और लहंगे किसी के साथ भी कैरी कर सकती हैं। आपको बाजार में 500 रुपयें 1500 रुपये तक में आर्टीफीशियल अनकट हार मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
अनकट डायमंड हार
नीता अंबानी ने अनकट डायमंड हार और कानों में मैचिंग इयररिंग्स पहने हैं। आपको बाजार में ऐसे ज्वेलरी सेट मिल जाएंगे और इसमें आपको अनकट डायमंड के साथ कुंदन या फिर मोती वर्क मिलेगा।
Image credits: instagram
Hindi
डबल लेयर पर्ल हार
नीता अंबानी ने इस तस्वीर में डबल लेयर पर्ल हार पहना है, जिसमें डायमंड लगा हुआ है। इस तरह के हार को आप न केवल एथनिक आउटफिट बल्कि वेस्टर्न के साथ भी कैरी कर सकती हैं।