Hindi

सैगिंग ब्रेस्ट होगीअपलिफ्ट, हर रोज करें ये 4 योगासन

Hindi

ढीला ब्रेस्ट कॉन्फिडेंस को करता है कम

कम उम्र में अगर ब्रेस्ट का शेप खराब हो जाए तो अक्सर महिलाओं का कॉन्फिडेंस इससे कम हो जाता है। इसके पीछे वजह वजन ज्यादा होना या फिर सही शेप का ब्रा नहीं पहनना होता है।

Image credits: our own
Hindi

योगासन है जरूरी

अगर कम उम्र में ही ब्रेस्ट लटक गया है तो आप इसे ठीक करने के लिए योगासन की मदद ले सकती हैं। हम आपको यहां 4 योगा पोज बताएंगे जिसे डेली रुटीन में शामिल करें।

Image credits: Freepik
Hindi

भुजंगासन (कोबरा पोज)

यह पोज चेस्ट की मांसपेशियों को मजबूत करती है। यह ब्रेस्ट को अपलिफ्ट करने में मदद कर सकती हैं।

Image credits: freepik
Hindi

धनुरासन (धनुष पोज)

धनुष पोज चेस्ट और पीठ की मांसपेशियों को मजबूत करती है । इससे ब्रेस्ट में कसाव आता है।

Image credits: pexels
Hindi

सेतु बंधासन (ब्रिज पोज़)

ब्रिज पोज़ चेस्ट,गर्दन और रीढ़ को मजबूत करता है। यह बॉडी पोज को सही करने में मदद करता है।

Image credits: freepik
Hindi

त्रिकोणासन (त्रिकोण पोज)

त्रिभुज पोज छाती, कंधों और रीढ़ को खींचती है। यह ढीले ब्रेस्ट में कसाव लगाने का भी काम करती हैं।

Image credits: Wikimedia Commons

Eid Al Adha पर बदलें ट्रेंड, सूट की जगह पहनें Sara Ali khan सी 9 साड़ी

30 पार खिल उठेगी जवानी, जब स्टाइल करेंगी Tejashwi से 10 Blouse Designs

चबी गर्ल पर हर लुक लगेगा कमाल,पहन लें सोनाक्षी सिन्हा सी 8 ब्लैक ड्रेस

वैष्णो देवी की राह होगी आसान, IRCTC के इस सस्ते टूर पैकेज का उठाए लाभ