Hindi

कुंवारी लड़कियों की होगी चट मंगनी पट शादी, पहनें Sonakshi सी 10 Saree

Hindi

नियॉन सेक्विन साड़ी

चबी गर्ल्स एक्ट्रेस की तरह सेक्विन साड़ी में खुद को स्लिम लुक दे सकती हैं। साड़ियां वेडिंग में इस तरह की काफी अट्रैक्टिव लुक देती हैं। इसके साथ डीवा ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहना है।

Image credits: Sonakshi Sinha/instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी

लाइट वेट में साड़ियों का तलाश कर रही हैं तो गर्ल्स इस फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी पर नजर दौड़ाएं। ये पहनने में काफी बॉडी हगिंग रहती हैं और देखने में बहुत ही सोबर लगती हैं।

Image credits: Sonakshi Sinha/instagram
Hindi

डॉट प्रिंट सिल्क साड़ी

ब्लैक कलर की डॉट प्रिंट सिल्क साड़ी में सोनाक्षी बहुत ही ग्लैमरस नजर आ रही हैं। इसके साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज और गजरा बन हेयर स्टाइल परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी एंब्रायडरी वर्क साड़ी

अभिनेत्री ने हैवी एंब्रायडरी वर्क साड़ी में अपना लेटेस्ट गॉर्जियस लुक शेयर किया है। इसको उन्होंने हीरामंडी के प्रमोशन के दौरान कैरी किया था। ये साड़ी कमाल की चॉइस बन सकती है। 

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक रफल साड़ी डिजाइन

अभिनेत्री का रफल साड़ी लुक वेडिंग सीजन में यंग गर्ल्स जरूर ट्राई करें। इसके साथ कट स्लीव्स ब्लाउज आपको हॉट बना देगा।

Image credits: Sonakshi Sinha/instagram
Hindi

हाई स्लिट इंडो वेस्टर्न साड़ी

इस ब्लैक कलर की सीक्विन इंडो-वेस्टर्न साड़ी में आप हाई स्लिट के साथ एक्ट्रेस का स्टाइलिश अंदाज देख सकते हैं। साड़ी के साथ डीवा ने फुल स्लीव ब्लाउज पहनकर अट्रैक्टिव लुक दिया है।

Image credits: Instagram / aslisona
Hindi

साटन प्लेन साड़ी विद केप

वेडिंग सीजन आप भी सोनाक्षी की तरह कुछ डिफरेंट ट्राई कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने साटन प्लेन साड़ी के साथ नूडल स्ट्रैप ब्लाउज और नेटिड लांग केप से खुद को स्मार्ट लुक दिया है।

Image credits: Sonakshi Sinha/instagram
Hindi

शीर लुक ट्रांसपैरेंट साड़ी

गर्ल्स पर इस तरह की शीर लुक ट्रांसपैरेंट साड़ी काफी क्लासी लुक देती हैं। सोनाक्षी ने आइवरी साड़ी के साथ हाफ स्लीव्स ब्लाउज पेयर किया है।

Image credits: Sonakshi Sinha/instagram
Hindi

रेडी टू वियर साड़ी

आजकल मार्केट में इस तरह की रेडू टू वियर साड़ियां खूब चलन में हैं। इसे आप किसी भी मौके पर शानदार लुक के लिए वियर कर सकती हैं। ये काफी ईजी टू वियर होती हैं। 

Image credits: Sonakshi Sinha/instagram

फुफी-खाला लेंगी बलैया, जब EID पर पहनेंगी आमना शरीफ सी 10 सलवार-सूट

स्मॉल ब्रेस्ट गर्ल्स भी लगेंगी HOT, पहनें अनन्या सी 8 बॉडीकॉन ड्रेस

सैगिंग ब्रेस्ट होगीअपलिफ्ट, हर रोज करें ये 4 योगासन

Eid Al Adha पर बदलें ट्रेंड, सूट की जगह पहनें Sara Ali khan सी 9 साड़ी