Hindi

फुफी-खाला लेंगी बलैया, जब EID पर पहनेंगी आमना शरीफ सी 10 सलवार-सूट

Hindi

जरी वर्क स्ट्रेट ब्लू सूट

गले और बाजू पर जरी वर्क से सजे ब्लू लॉन्ग सूट में आमना ब्यूटीफुल लग रही हैं। उनके दुपट्टे पर भी सुंदर लेस और वर्क किया गया है। आप भी ईद पर इस तरह के सूट को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram / aamnasharifofficial
Hindi

पीच कलर हैवी एंब्रॉयडरी शरारा

ईद पर मुस्लिम लड़कियां शरारा ना पहने ऐसा हो ही नहीं सकता है। अगर आप क्यूट कलर और वर्क की तलाश में हैं तो आमना के पीच कलर हैवी एंब्रॉयडरी शरारा सूट को कॉपी कर सकती हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

येलो जरदोजी सिल्क सूट

शरारा स्टाइल में बने यह येलो जरदोजी सिल्क सूट Eid al-Adha के लिए परफेक्ट आउटफिट है। इस तरह की ड्रेस आपको 2-3 हजार रुपए के बीच आ जाएगी। आप इसके साथ हैवी ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

पिंक थ्रेड एंब्रॉयडरी वर्क प्लाजो सूट

पिंक कलर के थ्रेड एंब्रॉयडरी प्लाजो सूट में आप गुलाबी परी लगेंगी। ईद के खास मौके पर आप टीवी के कशिश के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

ब्लैक वेलवेट सूट

नेकलाइन पर गोल्डन लेस से सजे ब्लैक वेलवेट सूट हर लड़की को स्टाइलिश बना सकती है। इस तरह के सूट को अपने वार्डरोब में जरूर शामिल करें। इसे आप किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

येलो जालीदार थ्रेड वर्क सूट

आमना शरीर के इस सूट पर काफी यूनिक तरीके से जालीदार थ्रेड वर्क किया गया है। बूटी वाला दुपट्टा रखा गया है। पटियाला स्टाइल में सलवार को डिजाइन किया गया है। 

Image credits: Our own
Hindi

अंगरखा स्टाइल अनारकली सूट

समर में अगर आप अपने लुक को सिंपल और सोबर रखना चाहती हैं तो फिर इस तरह के अनारकली सूट को रिक्रिएट कर सकती हैं। ईद पर सब आपकी सिंपलिसिटी की तारीफ करेंगे।

Image credits: Our own
Hindi

फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट

जॉर्जेट फैब्रिक से बने फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट में आमना बहुत ही हसीन लग रही हैं। उनके इस सूट को आप किसी भी ओकेजन पर हैवी ज्वेलरी के साथ कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

चिकनकारी सूट

चिकनकारी वर्क से सजे इस सूट को देखकर किसी का भी दिल आ जाएगा। लाइट कलर के इस सूट को आप ऑफिस में भी कैरी कर के जा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड बूटी प्रिंट सूट

फुल स्लीव्स अनारकली सूट काफी सिजलिंग लुक क्रिएट करता है। बूटी प्रिंट अनारकली सूट आप टेलर से बनवा सकती हैं। घेरा थोड़ा ज्यादा रखें। 

Image credits: Our own

स्मॉल ब्रेस्ट गर्ल्स भी लगेंगी HOT, पहनें अनन्या सी 8 बॉडीकॉन ड्रेस

सैगिंग ब्रेस्ट होगीअपलिफ्ट, हर रोज करें ये 4 योगासन

Eid Al Adha पर बदलें ट्रेंड, सूट की जगह पहनें Sara Ali khan सी 9 साड़ी

30 पार खिल उठेगी जवानी, जब स्टाइल करेंगी Tejashwi से 10 Blouse Designs