ईद पर अगर आप बहुत हैवी लुक की तलाश में हैं तो ऐसा जरी वर्क फ्लोरलेंथ सूट चुनें। ग्रीन सूट पर गोल्डन वर्क और पिंक दुपट्टा बवाल लग रहा है। इस लुक को आप बिन जूलरी के पूरी कर सकती हैं।
Image credits: Gauhar Khan/instagram
Hindi
वेलवेट कुर्ता-पैंट सूट
अगर आप स्टाइल और कंफर्ट चाहती हैं तो गौहर का यह वेलवेट कुर्ता-पैंट सेट अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं । इसके गले पर और बाहों पर कमाल की एंब्रायडरी है।
Image credits: Gauhar Khan/instagram
Hindi
सिल्क शरारा सेट
एक्ट्रेस की तरह आप सिल्क शरारा सेट पहन सकती हैं, इसे आप गोल्ड की ज्वेलरी के साथ पेयर करें। लुक को कंप्लीट करने के लिए न्यूड शेड की लिपस्टिक लगाएं।
Image credits: Gauhar Khan/instagram
Hindi
शिमरी फैब्रिक गोल्डन रेट्रो सूट
कुछ लीक से हटकर बनवाना चाहती हैं तो शॉर्ट कुर्ता सेट में ऐसा शिमरी फैब्रिक गोल्डन रेट्रो सूट चुनें। ये आपको एकदम डीवा लुक देगा। आप चाहे तो मैचिंग इयररिंग भी पहन सकती हैं।
Image credits: Gauhar Khan/instagram
Hindi
प्लेन बॉर्डर वर्क शरारा
ईद के मौके पर अधिकतर लड़कियों को शरारा सूट पहनना पसंद होता है। आप तरह का सिंपल और सोबर लुक वाला प्लेन बॉर्डर वर्क शरारा ले सकती हैं। ये सूट आपको पार्टी में एलिगेंट लुक देगा।
Image credits: Gauhar Khan/instagram
Hindi
हाई स्लिट अनारकली सूट
ईद पार्टी के लिए गौहर खान का ये हाई स्लिट अनारकली सूट परफेक्ट रहेगा। इस लुक से आप पूरी पार्टी में सबसे डिफरेंट लगेंगी।
Image credits: Gauhar Khan/instagram
Hindi
थ्रेड वर्क रॉयल फ्रॉक सूट
लवेंडर कलर का कुर्ता सेट ईद पर पहनेगी तो घर के बुजुर्ग आपकी बलाएं लेंगे। गौहर से इस सूट पर शानदार थ्रेड वर्क है जो कि उनको रॉयल लुक दे रहा है। फ्रॉक सूट संग कुंदन की झुमके पहनें।