Hindi

हुस्न में लग जाएंगे चार-चांद, जब तृषा सी पहनेंगी 10 Sleeveless ब्लाउज

Hindi

राउंडनेक स्लीवलेस ब्लाउज

सीक्वेंस साड़ी के साथ साउथ की अदाकारा तृषा ने स्लीवलेस राउंडनेक ब्लाउज जोड़ा है। ब्लाउज पर मोतियों का काम किया गया है जो काफी सुंदर लग रहा है।

Image credits: Instagram /trishakrishnan
Hindi

स्क्वायरकट स्लीवलेस ब्लाउज

रेड प्लेन साड़ी पर तृषा ने स्क्वायरकट स्लीवलेस सीक्वेंस ब्लाउज जोड़ा है। जो काफी बोल्ड लुक क्रिएट कर रहा है। आप भी प्लेन साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज जोड़ सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्लीवलेस वी-नेक ब्लाउज

नेट की साड़ी के साथ तृषा का यह ब्लाउज डिजाइन काफी एलिगेंट लग रहा है। स्वीवलेस पैटर्न में इसे बनाया गया है जिसका नेकलाइन वी-शेप रखा गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी सिल्क स्लीवलेस ब्लाउज

अक्सर महिलाएं बनारसी साड़ी के साथ हाफ स्लीव्स ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं। लेकिन स्लीवलेस पैटर्न भी सुंदर लगता है। बनारसी साड़ी के साथ अदाकारा ने राउंडनेक स्लीवलेस ब्लाउज जोड़ा है।

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

व्हाइट जरी वाली साड़ी के साथ अदाकारा ने हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना है। शोल्डर एरिया को पूरी तरह क्लॉथ फ्री किया गया है। जो काफी सुंदर लग रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रैप ब्लाउज

अगर आप ब्लैक कलर की साड़ी को थोड़ा बोल्ड लुक देना चाहती हैं, तो रेड कलर का स्ट्रैप ब्लाउज बनाएं। नेकलाइन को राउंड या फिर वी शेप दे सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन सिल्क ब्लाउज

स्लीवलेस पैटर्न में बने ग्रीन कलर के सिल्क ब्लाउज में तृषा अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं। येलो साड़ी के साथ उनका यह ब्लाउज डिजाइन काफी जच रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस वर्क ब्रालेट ब्लाउज

पर्पल और ब्लैक शेड्स साड़ी के साथ पूर्व मिस चेन्नई ने सीक्वेंस वर्क से सजे स्ट्रैप ब्लाउज पहना है। सिंपल मेकअप और खुले बाल में वो काफी प्यारी लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डोरी ब्लाउज डिजाइन

तृषा के इस ब्लाउज में चौड़ी पट्टी की जगह पतली सी डोरी लगाई गई है। इस तरह के ब्लाउज  डिजाइन यंग गर्ल पर काफी सुंदर लगते हैं।

Image credits: trisha krishnan instagram

North East की ये जगहें जन्नत से नहीं कम, मानसून में 30K में घूमें

TV की इस संस्कारी बहू के 9 एथनिक ड्रेस है बवाल, देख झटपट कर लें कॉपी

शौहर बनेंगे आशिक मिजाज, EID पर गौहर खान से 7 डिजाइनर सूट पहन करें नाज

हैवी ब्रेस्ट पर हॉट लगेंगे Digangana के 9 ब्लाउज, डोल जाएगा पति का दिल