सीक्वेंस साड़ी के साथ साउथ की अदाकारा तृषा ने स्लीवलेस राउंडनेक ब्लाउज जोड़ा है। ब्लाउज पर मोतियों का काम किया गया है जो काफी सुंदर लग रहा है।
रेड प्लेन साड़ी पर तृषा ने स्क्वायरकट स्लीवलेस सीक्वेंस ब्लाउज जोड़ा है। जो काफी बोल्ड लुक क्रिएट कर रहा है। आप भी प्लेन साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज जोड़ सकती हैं।
नेट की साड़ी के साथ तृषा का यह ब्लाउज डिजाइन काफी एलिगेंट लग रहा है। स्वीवलेस पैटर्न में इसे बनाया गया है जिसका नेकलाइन वी-शेप रखा गया है।
अक्सर महिलाएं बनारसी साड़ी के साथ हाफ स्लीव्स ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं। लेकिन स्लीवलेस पैटर्न भी सुंदर लगता है। बनारसी साड़ी के साथ अदाकारा ने राउंडनेक स्लीवलेस ब्लाउज जोड़ा है।
व्हाइट जरी वाली साड़ी के साथ अदाकारा ने हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना है। शोल्डर एरिया को पूरी तरह क्लॉथ फ्री किया गया है। जो काफी सुंदर लग रहा है।
अगर आप ब्लैक कलर की साड़ी को थोड़ा बोल्ड लुक देना चाहती हैं, तो रेड कलर का स्ट्रैप ब्लाउज बनाएं। नेकलाइन को राउंड या फिर वी शेप दे सकते हैं।
स्लीवलेस पैटर्न में बने ग्रीन कलर के सिल्क ब्लाउज में तृषा अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं। येलो साड़ी के साथ उनका यह ब्लाउज डिजाइन काफी जच रहा है।
पर्पल और ब्लैक शेड्स साड़ी के साथ पूर्व मिस चेन्नई ने सीक्वेंस वर्क से सजे स्ट्रैप ब्लाउज पहना है। सिंपल मेकअप और खुले बाल में वो काफी प्यारी लग रही हैं।
तृषा के इस ब्लाउज में चौड़ी पट्टी की जगह पतली सी डोरी लगाई गई है। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन यंग गर्ल पर काफी सुंदर लगते हैं।