Hindi

बैग की खूब शौकीन हैं हार्दिक पांड्या की वाइफ, लाखों के पर्स पर आया दिल

Hindi

नताशा का बालेंसियोगा बैग

हाल ही में नताशा स्टेनकोविक ने अपनी दो तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जिसमें वह स्टाइलिश लुक में नजर आ रही हैं और उन्होंने ब्लैक कलर का बालेंसियोगा का हैंडबैग कैरी किया है।

Image credits: Instagram@natasastankovic__
Hindi

स्लिंग बैग कलेक्शन

नताशा स्टेनकोविक को छोटे बैग्स का भी बहुत शौक है। अक्सर वह इस तरीके के स्लिंग बैग नॉर्मल डेज में ली हुई नजर आती हैं।

Image credits: Instagram@natasastankovic__
Hindi

क्रिश्चियन डायर का लग्जरी बैग

इस ब्लैक कलर की मिडी ड्रेस के साथ नताशा ने ब्लैक और बेज कलर का छोटा सा हैंडबैग कैरी किया है। यह पर्स क्रिश्चियन डायर लग्जरी ब्रांड का है, जिसकी कीमत लाखों रुपए है।

Image credits: Instagram@natasastankovic__
Hindi

ब्राउन स्मॉल बैग डिजाइन

नताशा स्टेनकोविक इस ब्लैक कलर की हॉल्टर नेक ड्रेस पर अपने लुक को एकदम क्लासी रखते हुए ब्राउन कलर का छोटे से स्ट्रैप वाला बैक कैरी की हैं, जो उनके लुक को एनहांस कर रहा है।

Image credits: Instagram@natasastankovic__
Hindi

ग्रीन स्मॉल बैग

व्हाइट कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पर नताशा स्टेनकोविक ने ग्रीन कलर का टेक्सचर्ड स्मॉल बैग कैरी किया है, जो बहुत ही रॉयल और महंगा लग रहा है।

Image credits: Instagram@natasastankovic__
Hindi

एनिमल प्रिंट बैग

नताशा स्टेनकोविक के वार्डरोब में ढेरों लग्जरी बैग्स हैं, जिनमें से एक यह एनिमल प्रिंट बैग भी है, जो जेबरा प्रिंट में स्मॉल स्ट्रक्चर डिजाइन का है।

Image credits: Instagram@natasastankovic__
Hindi

स्ट्रक्चर बैग

नताशा के वार्डरोब में इस तरीके के स्ट्रक्चर्स स्लिंग बैग की भी ढेरों वैरायटी है। जैसे उन्होंने जींस और शर्ट के साथ कूल लुक अपनाने के लिए क्रीम कलर का हैंडबैग कैरी किया है।

Image credits: Instagram@natasastankovic__
Hindi

LV का स्टाइलिश बैग

नताशा स्टेनकोविक के पास लग्जरी ब्रांड LV के भी खूब सारे बैग्स हैं। जैसे उन्होंने ब्लैक कलर का पिंक स्ट्रैप वाला लुई वुइटन का स्टाइलिश बैग इस फोटो में कैरी किया है।

Image credits: Instagram@natasastankovic__
Hindi

क्यूट एंड कैजुअल बैग कलेक्शन

नताशा स्टेनकोविक डेली में इस तरीके का शार्ट डी शेप क्यूट बैग कैरी करती हैं।

Image credits: Instagram@natasastankovic__

हनीमून पर हस्बैंड होगा क्लीन बोल्ड, जब पहनेंगी आरती सिंह सी 8 Dress

ताई बोलेंगी बिगड़ गई है छोरी, जब पहनेंगी सोनाक्षी सिन्हा सी 9 ब्लाउज

पड़ोसन के दिल पर गिरेगी बिजली, मोहल्ले में पहनें गौहर खान सी 7 साड़ी

असफलता कभी नहीं चिढ़ाएगी मुंह, अगर बच्चे बांध लेते हैं ये 5 बातें गांठ