Hindi

शादी से लेकर सुहागरात तक पिया रहेंगे बेचैन, चुनें ऐश्वर्या सी 9 साड़ी

Hindi

पिंक बनारसी साड़ी

पिंक कलर के प्लेन बनारसी सिल्क साड़ी में ऐश्वर्या अर्जुन बहुत ही सुंदर लग रही हैं। साड़ी के साथ उन्होंने हैवी ब्लाउज पहना है। सगाई के लिए इस तरह की साड़ी परफेक्ट है।

Image credits: Instagram /aishwaryaarjun
Hindi

हल्दी कलर साड़ी

हल्दी कलर की शिफॉन साड़ी के साथ ऐश्वर्या ने लाइट ब्लू कलर का ब्लाउज पहना है। इस तरह की साड़ी आप अपनी हल्दी सेरेमनी में रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram /aishwaryaarjun
Hindi

मेहंदी कलर साड़ी

अगर आप अपनी मेहंदी सेरेमनी में साड़ी पहनना चाहती हैं, तो इस रंग की साड़ी चुन सकती हैं। ऐश्वर्या ने शिफॉन की मेहंदी कलर साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज पहना है। जो काफी जच रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड सिल्क साड़ी

रेड कलर के सिल्क की साड़ी आप किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं। शादी के बाद घर में पूजा हो तो फिर ऐश्वर्या की इस साड़ी डिजाइन को चुन सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट पिंक साड़ी

घर पर कोई पार्टी हो या फिर किसी पार्टी में आपको जाना, तो फिर पिंक कलर की प्लेन साथ कुछ इस तरह का ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। फ्रिंज लेस वर्क से इस ब्लाउज को तैयार किया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन टिशू साड़ी

गोल्डन टिशू साड़ी इन दिनों ट्रेंड में है। इस साड़ी में कई वैराइटी आ रहे हैं जो सेलेब्स से लेकर आम महिलाओं की पसंद बन रही है। 2-8 हजार रुपए के बीच इस तरह की साड़ी आप खरीद सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक साड़ी

ब्लैक साड़ी पर गोल्डन लेस और डीप नेक ब्लाउज कमाल का लग रहा है। अब अगर आप ऐश्वर्या अर्जुन की तरह तैयार होकर पति देव के सामने जाएंगी तो वो भला खुद को कैसे रोक पाएंगे।

Image credits: Instagram /aishwaryaarjun
Hindi

ब्लू साड़ी में पति को करें मदहोश

शादी के बाद आप अपने पति को कुछ इस तरह रिझा सकती हैं। ब्लू प्लेन साड़ी के साथ पफ स्लीव्स ब्लाउज पहनें। खुले बालों में ऐश्वर्या की तरह अदाएं बिखेरें।

Image credits: Instagram /aishwaryaarjun
Hindi

येलो नेट की साड़ी

शादी के बाद आप नेट की साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं। दोस्त की पार्टी या फिर पति के संग डेट पर जाना हो तो फिर इस तरह की साड़ी और ब्लाउज डिजाइन चुनें। 

Image credits: Instagram /aishwaryaarjun

इन 6 बीजों से मिलेगी कोरियन स्किन, 1 दफा लगा तो लें ये DIY फेसपैक

Katrina की छोटी बहन से पहनें सेसी ब्लाउज, ब्रेकअप बाद भी लौट आएगा BF

अनन्या पांडे के घर से चुराएं इंटीरियर डिजाइन,बनाएं लग्जरी Living Room

बैग की खूब शौकीन हैं हार्दिक पांड्या की वाइफ, लाखों के पर्स पर आया दिल