Hindi

Eid पर लगेंगी बिल्कुल नूर, 5 मुस्लिम हूर की तरह खरीदें 10 सूट Designs

Hindi

मिरर वर्क कुर्ती-शरारा सेट

शॉर्ट कुर्ती विद शरारा आजकल का खास ट्रेंड है। इस तरह के सूट काफी प्यारे लगते हैं। इसे आपको जरूर ट्राई करना चाहिए और साथ में बॉर्डर कलर का दुपट्टा ट्राई करें। 

Image credits: mawra/instagram
Hindi

फ्लोरलेंथ अंगरखा सूट

लॉन्ग सूट पहनना पसंद करती हैं तो आप इस तरह का फ्लोरलेंथ अंगरखा सूट चुनें। ये आजकल का खास ट्रेंड है। इस गोल्डन सूट के साथ पिंक कलर का दुपट्टा काफी कमाल का लग रहा है। 

Image credits: mawra/instagram
Hindi

आर्ट वर्क फ्रॉक सूट

यह सूट भी आप ईद के खास त्यौहार के मौके पर पहन सकती हैं। यह सूट सिल्क में है और इस वजह से इस सूट में आप काफी स्टाइलिश नजर आएंगी। संग में कंट्रास्ट दुपट्टा जरूर आजमाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

गोटा पट्टी शरारा सूट

इस तरह का फ्लोरल ऑर्गेजा गोटा पट्टी शरारा सूट, ईद के मौके के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता हैं। ध्यान रखें कि शरारा सूट को हमेशा हील्स के साथ ही पहनें। 

Image credits: instagram
Hindi

लेस वर्क सादा सूट

इस तरह का सोबर सूट भी ऑप्शन में रख सकती हैं। ध्यान रखें कि जब सूट सिंपल हो तो दुपट्टा हैवी रखें। आप इस सूट के साथ गोल्डन झुमके और चूड़ी वियर कर सकती हैं। 

Image credits: hina khan/instagram
Hindi

फुल वर्क पाकिस्तानी सूट

इस तरह के फुल वर्क पाकिस्तानी सूट के साथ आप झुमके वियर कर सकती हैं। आजकल ऐसे पाकिस्तानी सूट खूब मार्केट में मिल रहे हैं। इसे आप बजट के मुताबिक खरीद सकती हैं। 

Image credits: hina khan/instagram
Hindi

कॉटन ब्लेंड शरारा सेट

इस तरह कॉटन ब्लेंड शरारा सेट आपको 1000 तक की कीमत में मिल जाएगा। साथ ही आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही जगहों से खरीद सकती हैं। साथ में पर्ल जूलरी पहनें। 

Image credits: gauhar khan/instagram
Hindi

वेलवेट कुर्ती-प्लाजो सेट

लॉन्ग कुर्ती के साथ आप प्लाजो पैंट को वियर कर सकती हैं। यह सूट आपको आसानी से ऑनलाइन मिल जाएगा। आप इस तरह का वेलवेट कुर्ती-प्लाजो सेट 1500 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।

Image credits: gauhar khan/instagram
Hindi

फुल लेंथ अनारकली सूट

अगर लाइट कलर का कुछ पहनना चाहती हैं तो फ्लोरल एंब्रायडरी में इस तरह का अनारकली सूट पहन सकती हैं। यह आपको पार्टी वियर लुक देगा। 

Image credits: sanjeeda/instagram
Hindi

शॉर्ट कुर्ती विद शरारा सूट

यह सूट व्हाइट कलर में है और इसपर गोल्डन फूलों की एंब्रायडरी डिजाइन है। इस सूट में अपना लुक कंप्लीट करने के आप झुमके वियर कर सकती हैं साथ ही फुटवियर में जूती वियर करें। 

Image credits: sanjeeda/insatgram

लाल रंग के 7 सूट में दिल लेंगी लूट, मात्र 1000रुपए के बजट में सिलवाएं

शादी से लेकर सुहागरात तक पिया रहेंगे बेचैन, चुनें ऐश्वर्या सी 9 साड़ी

इन 6 बीजों से मिलेगी कोरियन स्किन, 1 दफा लगा तो लें ये DIY फेसपैक

Katrina की छोटी बहन से पहनें सेसी ब्लाउज, ब्रेकअप बाद भी लौट आएगा BF