Hindi

Eid पर 1k की साड़ी संग चुनें 7 डोरी ब्लाउज, अदा पर कई होंगे फिदा

Hindi

बैक वीनेक ब्लाउज डिजाइन

इस तरह के बैक वीनेक ब्लाउज डिजाइन के लिए आपको वेलवेट या फिर कोई ऐसा फैब्रिक चुनना चाहिए, जो स्ट्रेचेबल भी हो और बदन चिपक भी जाए। इससे फिटिंग कमाल आएगी। 

Image credits: Instagram@aamnasharifofficial
Hindi

डीप ब्‍लैकलेस डोरी ब्लाउज

इस तस्‍वीर में आप देख रही होंगी कि मॉडल ने डुअल डोरी वाला डीप ब्‍लैकलेस ब्‍लाउज कैरी किया हुआ। यह ब्‍लाउज डिजाइन आप भी अपने लिए रीक्रिएट करा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

हॉल्टर नेक डोरी डिजाइन

इस ब्‍लाउज में हॉल्टर नेकलाइन में फिटिंग के लिए डोरी स्‍टाइल दिया गया है। साथ ही डीप बैक में भी सिंगल हुक पट्टी की गई है। इस तरह का ब्‍लाउज आप नाइट पार्ट में कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बो पैटर्न डोरी ब्लाउज

इस तरह के ब्लाउज के साथ जब आप सिल्‍क, ऑर्गेंजा या फिर टिशू की साड़ी पहनें। जिससे ब्‍लाउज अच्‍छे से फ्लॉन्ट हो सके। क्योंकि पीछे से बो पैटर्न बहुत सुंदर लगते हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

फुल बैकलेस डोरी ब्लाउज

आपको शिफॉन, सीक्वेंस या फिर जॉर्जेट की साड़ी के साथ इस तरह के ब्लाउज कैरी करने चाहिए। पूजा हेगड़े का ये ब्लाउज फुल बैकलेस पैटर्न में है इसके सपोर्ट के लिए सिर्फ डोरी दी गई हैं। 

Image credits: puja hadge/instagram
Hindi

ब्रालेट डोरी पैटर्न ब्लाउज

आप देख सकती हैं कि सीक्विन ब्‍लाउज में भी बहुत ही स्टाइलिश अंदाज में डोरी लगाई गई है। अगर आप चाहें तो कोई और नेक डिजाइन चुन सकती हैं और उसमें इसी स्टाइल में डोरी लगवा सकती हैं।

Image credits: Instagram@divyaagarwal_official
Hindi

हाफ बैक ओपन डोरी ब्‍लाउज

ब्लाउज में फिटिंग सही आए इसके लिए फ्रंट में कप्‍स जरूर लगवाएं। पीछे अपर में ब्रॉड फैब्रिक रखते हुए नीचे सिंगल चौड़ी डोरी लगवा लें। इस ब्लाउज को लहंगा के साथ भी वियर कर सकती हैं।

Image Credits: diana penty/instagram