इस तरह के बैक वीनेक ब्लाउज डिजाइन के लिए आपको वेलवेट या फिर कोई ऐसा फैब्रिक चुनना चाहिए, जो स्ट्रेचेबल भी हो और बदन चिपक भी जाए। इससे फिटिंग कमाल आएगी।
इस तस्वीर में आप देख रही होंगी कि मॉडल ने डुअल डोरी वाला डीप ब्लैकलेस ब्लाउज कैरी किया हुआ। यह ब्लाउज डिजाइन आप भी अपने लिए रीक्रिएट करा सकती हैं।
इस ब्लाउज में हॉल्टर नेकलाइन में फिटिंग के लिए डोरी स्टाइल दिया गया है। साथ ही डीप बैक में भी सिंगल हुक पट्टी की गई है। इस तरह का ब्लाउज आप नाइट पार्ट में कैरी कर सकती हैं।
इस तरह के ब्लाउज के साथ जब आप सिल्क, ऑर्गेंजा या फिर टिशू की साड़ी पहनें। जिससे ब्लाउज अच्छे से फ्लॉन्ट हो सके। क्योंकि पीछे से बो पैटर्न बहुत सुंदर लगते हैं।
आपको शिफॉन, सीक्वेंस या फिर जॉर्जेट की साड़ी के साथ इस तरह के ब्लाउज कैरी करने चाहिए। पूजा हेगड़े का ये ब्लाउज फुल बैकलेस पैटर्न में है इसके सपोर्ट के लिए सिर्फ डोरी दी गई हैं।
आप देख सकती हैं कि सीक्विन ब्लाउज में भी बहुत ही स्टाइलिश अंदाज में डोरी लगाई गई है। अगर आप चाहें तो कोई और नेक डिजाइन चुन सकती हैं और उसमें इसी स्टाइल में डोरी लगवा सकती हैं।
ब्लाउज में फिटिंग सही आए इसके लिए फ्रंट में कप्स जरूर लगवाएं। पीछे अपर में ब्रॉड फैब्रिक रखते हुए नीचे सिंगल चौड़ी डोरी लगवा लें। इस ब्लाउज को लहंगा के साथ भी वियर कर सकती हैं।