ईद के मौके पर अगर आप शरारा कुर्ता कैरी कर रही है, तो उस पर दीपिका पादुकोण के लुक से आइडिया लेकर इस तरह की गोल चांदबाली डिजाइन के लंबे झुमके पहन सकती हैं, जिसमें मोतियों की लटकन है।
Image credits: Instagram@deepikapadukone
Hindi
स्टोन इयररिंग्स
दीपिका का यह इयररिंग डिजाइन भी आपकी सिंपल सी ड्रेस को एन्हांस करेगा। जिसमें उन्होंने डार्क ग्रीन कलर के दो बड़े से स्टोन वाले इयररिंग्स पहने हैं, जिसमें व्हाइट स्टोन का वर्क भी है।
Image credits: Instagram@deepikapadukone
Hindi
AD झुमका डिजाइन
दीपिका का ये स्टाइल भी आप ईद के मौके पर कैरी कर सकती हैं, जिसमें वह एमराल्ड के स्टोन वाले इयररिंग्स पहनी हुई है जिसमें पूरा अमेरिकन डायमंड का काम किया हुआ है।
Image credits: Instagram@deepikapadukone
Hindi
लॉन्ग इयररिंग डिजाइन
बालों में जूड़ा बनाना है, तो कानों में लंबे इयररिंग्स पहनें। जैसे दीपिका पादुकोण ने टर्कॉइज ब्लू स्टोन वाले एकदम लंबे इयररिंग पहनें, जिसमें नीचे रेड स्टोन का लटकन है।
Image credits: Instagram@deepikapadukone
Hindi
स्टड इयररिंग्स
ईद के मौके पर एकदम रॉयल और सटल लुक अपने के लिए आप दीपिका पादुकोण की तरह ऐसे हैवी राउंड स्टड इयररिंग्स पहन सकती हैं। बालों में जूड़ा बनाएं और अपने लुक को एकदम सोबर और क्लासी रखें।
Image credits: Instagram@deepikapadukone
Hindi
कुंदन स्टोन इयररिंग डिजाइन
दीपिका का यह इयररिंग डिजाइन भी आपको एकदम रॉयल लुक देगा। जिसमें उन्होंने व्हाइट कलर के बड़े से कुंदन वाले इयररिंग्स पहने हैं, ऊपर गोल और नीचे स्क्वायर डिजाइन दिया हुआ है।
Image credits: Instagram@deepikapadukone
Hindi
टेंपल ज्वेलरी डिजाइन
ईद पर आप दीपिका पादुकोण की तरह हैवी टेंपल ज्वेलरी भी पहन सकती हैं। जिसमें उन्होंने गोल्डन चोकर सेट पहना है और उसके साथ गोल स्टड इयररिंग्स पहने, जिसमें नीचे मोतियों की लटकन है।