चूहों ने कुतरी कार्तिक की कार, करोड़ों का लगा चूना, कैसे बचाएं गाड़ी?
Other Lifestyle Jun 12 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
चूहों ने कुतर दी कार
कार्तिक आर्यन की 4.72 करोड़ की McLaren GT सुपरकार को चूहों ने नुकसान पहुंचा दिया है। चूहों ने कार के मैट को कुतर दिया है। अब कार रिपेयर कराने में लाखों रुपये खर्च करने पड़े हैं।
Image credits: social media
Hindi
कैसे कार में घुसते हैं चूहे
कार में इंजन और AC के लिए कई वेंट होते हैं, जहां से चूहे कार के अंदर आ जाते हैं। इसकी वजह कार में छूटा हुआ खाने-पीने का सामान होता है, जिसकी गंध सूंघकर चूहे आ जाते हैं।
Image credits: pexels
Hindi
रेट रिपलेंट स्प्रे
आप रेट रिपलेंट स्प्रे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी गंध की वजह से चूहें कार के आस-पास भी नहीं भटकेंगे। कार में नेफ्थलीन बॉल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे चूहे नहीं आयेंगे।
Image credits: social media
Hindi
रेट रिपलेंट मशीन
रेट रिपलेंट मशीन का इस्तेमाल करके भी चूहे को कार में आने से रोक सकते हैं। कार के आसपास मौजूद चूहे इस मशीन की आवाज से घबराकर दूर भाग जाएंगे।
Image credits: pexels
Hindi
पेपरमिंट ऑयल लगाएं
पेपरमिंट ऑयल की गंध भी चूहों को पसंद नहीं होती है। इसलिए एक छोटे से कॉटन में पेपरमिंट ऑयल लगा कर कार के अलग-अलग हिस्सों में रख दें। इससे चूहें कार में नहीं आएंगे।
Image credits: pexels
Hindi
तंबाकू के पत्तें रखें
गाड़ी को अंधेरी जगह पार्क करने से बचें। तंबाकू के पत्तों को भी गाड़ी में रख सकते है क्योंकि इनकी गंध से चूहे भागते हैं।