Hindi

Heavy Breast के लिए चाहिए फिट स्पोर्ट ब्रा? Disha Patani से लें 7 Idea

Hindi

कीहोल हॉल्टर नेक स्पोर्ट्स ब्रा

इस तरह की ब्रा काफी ज्यादा हाई सपोर्ट क्वालिटी में आती हैं। दिशा ने स्टाइलिश लुक के लिए कीहोल हॉल्टर नेक स्पोर्ट्स ब्रा चुनी है तो हाई इंटेंसिटी वर्कआउट के लिए परफेक्ट है। 

Image credits: disha patani/instagram
Hindi

नूडल स्ट्रैप हाई सपोर्ट ब्रा

हाई इंटेसिटी वर्कआउट करते वक्त आप दिशा की तरह ऐसी स्पोर्ट्स ब्रा ट्राई कर सकते हैं। ये आपको सही फिट देने और एक अच्छे पोश्चर को बनाए रखने में मदद करेगी।

Image credits: disha patani/instagram
Hindi

मीडियम पैडेड स्पोर्ट्स ब्रा

जिम क्लोद्स पहने हुए दिख रही दिशा पटानी के इस लुक से भी आप इंस्पिरेशन ले सकते हैं। लाल कलर की मीडियम पैडेड स्पोर्ट्स ब्रा योगा के लिए भी एक बेहतरीन ऑप्शन है।

Image credits: disha patani/instagram
Hindi

वन शोल्डर सपोर्ट ब्रा

एक बेहतर ब्रांड की Sports Bra में आप इस तरह की ट्यूब स्टाइल वाली वन शोल्डर सपोर्ट ब्रा चुन सकती हैं। जो कि आपको जिम के में परफेक्ट और फिट लुक देगी। 

Image credits: disha patani/instagram
Hindi

पुशअब स्पोर्ट्स ब्रा

आप इस तरह की पैडेड वाली पुशअब स्पोर्ट्स ब्रा भी कैरी कर सकती हैं जो कि आपकी बॉडी को अलग लुक देगी। साथ ही ये टीशर्ट के अंदर काफी अच्छा सपोर्ट करती हैं। 

Image credits: disha patani/instagram
Hindi

डीप वीनेक स्पोर्ट्स ब्रा

टीशर्ट और क्रॉप टॉप के लिए इस तरह की ब्रालेट स्टाइल वालीं डीप वीनेक स्पोर्ट्स ब्रा सही चॉइस रहती हैं। इन दिनों ऐसी स्पोर्ट्स ब्रा काफी ट्रेंड में भी हैं। 

Image credits: disha patani/instagram

Kirron Kher का नहीं कोई सानी, 70 पार भी पहनती हैं ऐसी महंगी साड़ियां

Ganga dussehra पर लगेंगी गंगा मां सी पवित्र, जब पहनेंगी 8 सफेद साड़ी

चूहों ने कुतरी कार्तिक की कार, करोड़ों का लगा चूना, कैसे बचाएं गाड़ी?

Eid Al Adha पर अम्मी लगेंगी 30 की हसीना, पहनें श्वेता तिवारी सी 8 सूट