लेस से सजे प्लेन येलो साड़ी आप पर खूब जचेगी। इस तरह की साड़ी के साथ आप मैचिंग ब्लाउज या फिर ब्लैक ब्लाउज जोड़ सकती हैं। मेकअप और ज्वेलरी आप प्रिया भवानी शंकर की तरह चुन सकती हैं।
रेड कलर की प्रिटेंड साड़ी हर ओकेजन पर खूबसूरत लगती हैं। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ आप इस तरह की साड़ी को कैरी कर सकती हैं। खुले बाल या फिर जूड़ा बनाकर उसमें गजरा लगा सकती हैं।
लाइट ब्लू कलर की साड़ी के साथ प्रिया ने कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज पहना है। साड़ी के ऊपर से बेल्ट लगाया है। एलिगेंट लुक के लिए आप इस तरह की साड़ी चुन सकती हैं।
स्लीवलेस ब्लाउज के साथ ब्लैक सीक्वेंस वर्क साड़ी काफी खूबसूरत लगती है।आप भी इस तरह की साड़ी को अपने वार्डरोब में रखें। इस तरह की साड़ी के साथ रेड लिपस्टिक लगाकर बोल्ड लग सकती हैं।
ब्लैक कलर के हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ भगवा रंग की प्लेन साड़ी कैरी करती हैं तो यकीन मानिए लोग एक बार जरूर आपको देखेंगे। सोबर लुक के लिए आप इस अदाकारा के स्टाइल को कॉपी करें।
कॉटन फैब्रिक की मेहंदी कलर साड़ी भी काफी सुंदर लगती है। प्लेन साड़ी के साथ आप किसी भी रंग के ब्लाउज को जोड़ सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको 1000 रुपए में मिल जाएंगी।
पूजा हो या शादी आप किसी भी इवेंट में अप्सरा सरीखे लगेंगी अगर रेड कलर की गोल्डन जरी वर्क साड़ी पहनकर निकलती हैं तो। लुक को इन्हेंस करने के लिए आप बालों का जूड़ा बनाकर गजरा लगाएं।
वार्डरोब में कांजीवरम साड़ी का होना बहुत जरूरी होता है। इस तरह की साड़ी आपको एक अलग ही लेबल की खूबसूरती से नवाजता है। 10000 रुपए के अंदर इस तरह की कांजीवरम साड़ी मिल जाएगी।
हल्के फुल्के लुक के लिए आप इस तरह की शिफॉन की साड़ी चुन सकती हैं। सिंपल या फिर ऑफिस गोइंग गर्ल के लिए इस तरह की साड़ी अच्छी होती है।