इस बार फादर्स डे 16 जून को पड़ रहा है।पिता जी के साथ क्वालिटी टाइम गुजारने के लिए आप इस मौके पर प्लान बना सकते हैं। यहां 7 जगहें बताने जा रहे हैं जहां अपने पापा के साथ जा सकते हैं।
लेह-लद्दाख अपने पापा के साथ जाने का प्लान करें। यहां हिमालय की सुंदरता के बीच ट्रैकिंग, माउंटेन बाइकिंग, व्हाइट-वाटर राफ्टिंग और कैंपिंग जैसी एक्टिविटी में उनके साथ कर सकते हैं।
पापा को अगर एडवेंचर चीजें करना पसंद है तो गोवा ले कर जाएं। यहां वो स्कूबा डाइविंग, स्नोर्कलिंग, पैरासेलिंग, जेट-स्कीइंग और विंडसर्फिंग जैसी एक्टिविटी कर सकते है।
मनाली रोमांच चाहने वालों के लिए स्वर्ग है, जहां ट्रैकिंग, पैराग्लाइडिंग, स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग और माउंटेन बाइकिंग जैसी गतिविधियां की जा सकती हैं।
स्पीति घाटी ट्रैकिंग, कैंपिंग और माउंटेन बाइकिंग के लिए बेहतरीन अवसर प्रदान करती है। यहां पर आप वन्य जीवों के बीच सुंदर वक्त भी पापा के साथ गुजार सकते हैं।
पापा को इस बार पानी के अंदर की दुनिया दिखाने का प्लान बना सकते हैं।अंडमान और निकोबार में आप स्कूबा डाइविंग, स्नोर्कलिंग, समुद्र में घूमना और जेट-स्कीइंग जैसे एक्टिविटी कर सकते हैं।
कुर्ग अपनी हरी-भरी हरियाली, कॉफी के बागानों और पश्चिमी घाटों के बीच ट्रेकिंग, रिवर राफ्टिंग, ज़िप-लाइनिंग और क्वाड बाइकिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटी के लिए फेमस है।
जांस्कर घाटी एक सुदूर और अलग-थलग इलाका है जो अपने चुनौतीपूर्ण ट्रेक, जमी हुई नदी के अभियान (चादर ट्रेक) और पर्वतारोहण के अवसरों के लिए जाना जाता है।