Other Lifestyle

शाम और जाम दोनों होगी जवां, जब लहराएंगी तेजस्वी सी 8 Strapless Dress

Image credits: Instagram@tejasswiprakash

बॉडीकॉन स्ट्रैपलेस ड्रेस

वीकेंड पर क्लब में पार्टी करने के दौरान आप तेजस्वी प्रकाश की तरह ब्लैक कलर की स्ट्रैपलेस बॉडीकॉन ड्रेस पहन सकती हैं, जिसमें सिल्वर कलर का सीक्वेंस वर्क दिया हुआ है।

Image credits: Instagram@tejasswiprakash

फ्लोरल प्रिंट स्ट्रैपलेस ड्रेस

किसी डे पार्टी के दौरान आप तेजस्वी प्रकाश की तरह व्हाइट बेस में रेड फ्लोरल प्रिंट स्ट्रैपलेस ड्रेस कैरी करें। ये आपको बहुत ही क्यूट और स्टाइलिश लुक देगी।

Image credits: Instagram@tejasswiprakash

ब्लैक ट्रांसपेरेंट स्ट्रैपलेस ड्रेस

किसी भी पार्टी की जान बनने के लिए आप तेजस्वी प्रकाश की तरह ब्लैक कलर की कट आउट डिजाइन वाली लॉन्ग बॉडीकॉन ड्रेस पहन सकती हैं, जिसमें कमर के पास ट्रांसपेरेंट फैब्रिक है।

Image credits: Instagram@tejasswiprakash

गोल्डन स्ट्रैपलेस ड्रेस

अगर आप चाहती हैं कि किसी पार्टी में सब आपको पलट पलट कर देखें, तो गोल्डन हैवी सीक्वेंस वर्क की हुई स्ट्रैपलेस शॉर्ट ड्रेस पहनें। इसके साथ ब्लैक कलर के बूट्स पेयर करें।

Image credits: Instagram@tejasswiprakash

डेनिम स्ट्रैपलेस को-ओर्ड सेट

अगर आप ड्रेस पहनने में कंफर्टेबल नहीं है, तो किसी पार्टी में आप तेजस्वी प्रकाश की तरह डेनिम का ट्यूब स्टाइल टॉप और सेम मैटेरियल का लूज पैंट पहन कर डेनिम को-ओर्ड पहनें।

Image credits: Instagram@tejasswiprakash

सिंगल स्ट्रैप ड्रेस

बॉयफ्रेंड के साथ क्लब में पार्टी करने के लिए आप व्हाइट कलर की सैटिन सिल्क मैटेरियल में कट आउट ड्रेस पहन सकती हैं, जिसमें कमर के पास कट है और शोल्डर पर पतली स्ट्रैप है।

Image credits: Instagram@tejasswiprakash

स्ट्रैपलेस टॉप विथ जींस

किसी पार्टी में अगर आप अपने लुक में चार चांद लगाना चाहती हैं, तो तेजस्वी प्रकाश की तरह ब्लू कलर का सीक्वेंस स्ट्रैपलेस टॉप के साथ सीक्वेंस लूज जींस पहनें।

Image credits: Instagram@tejasswiprakash