Hindi

प्री वेडिंग-2.0 में सोन परी लगी राधिका मर्चेंट, सासू मां ने लूटी महफिल

Hindi

अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट का क्रूस प्री वेडिंग

इटली में क्रूज प्री वेडिंग के दौरान अनंत अंबानी ने ब्लैक कलर का सूट पहना, तो वहीं राधिका मर्चेंट ब्लैक कलर के ट्यूब स्टाइल ब्लाउज के साथ ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी पहने नजर आईं।

Image credits: Instagram
Hindi

क्रूज पार्टी में केटी पेरी ने बिखरा जलवा

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के इटली प्री वेडिंग में हॉलीवुड सुपरस्टार केटी पेरी ने रंग जमाया। इस दौरान वह सिल्वर कलर की लॉन्ग गाउन पहने नजर आईं।

Image credits: Instagram
Hindi

ननद के साथ राधिका की मस्ती

केटी पेरी के कंसर्ट में राधिका मर्चेंट ने ब्लू कलर की डिज्नी फ्रोजेन स्टाइल ऑफ शोल्डर गाउन पहनीं। वहीं, ईशा अंबानी रेड कलर की स्लीवलेस लॉन्ग गाउन में नजर आईं।

Image credits: Instagram
Hindi

राधिका का सिंपल बट एलिगेंट लुक

राधिका मर्चेंट की डिज्नी फ्रोजेन गाउन पर बहुत खूबसूरत सिल्वर कलर का सीक्वेंस वर्क है। उन्होंने डायमंड का नेकलेस और इयररिंग्स पहनें, नेकपीस में ब्लू कलर का बड़ा स्टोन लगा हुआ है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ईशा अंबानी ने अपने लुक से किया इंप्रेस

वहीं, ईशा अंबानी के लुक की बात करें तो उन्होंने रेड कलर की फ्लोर लेंथ गाउन कैरी की। जिसमें ऊपर फ्लावर वर्क किया हुआ है और उन्होंने केवल इयररिंग्स पहन कर अपने लुक को पूरा किया।

Image credits: Instagram
Hindi

राधिका मर्चेंट का प्रिंसेस लुक

राधिका ने व्हाइट कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना, जिसमें कमर और शोल्डर पर रोज का डिजाइन है। इसके साथ उन्होंने अपने हेयर बैंड में भी रोज लगाए हैं। बिल्कुल मिनिमल मेकअप किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

सब पर भारी सासू मां का लुक

नीता अंबानी के लुक ने सभी को खूब इंप्रेस किया। उन्होंने व्हाइट कलर की ड्रेस कैरी की। जिस पर गोल्डन कलर का हैवी नेकलेस, स्टड इयररिंग्स और शोल्डर पर एक चैन स्टाइल की डिजाइन कैरी की।

Image credits: Instagram
Hindi

अंबानी की पार्टी में अन्य सेलेब्स

दूसरी ओर अन्य सेलिब्रिटीज की बात करें, तो बॉलीवुड एक्ट्रेस जहान्वी कपूर ने पिंक कलर की ऑफ शोल्डर लॉन्ग गाउन कैरी की। वहीं, उनके बॉयफ्रेंड शिखर ने रेड वेलवेट का ब्लेजर कैरी किया।

Image credits: Instagram
Hindi

शनाया दिखीं ग्लैमरस

वहीं, शनाया कपूर ने व्हाइट कलर का बॉडीकॉन लॉन्ग गाउन पहना, जिस पर सामने एक बड़ा सा फ्लावर डिजाइन बना हुआ। उसके साथ उन्होंने डायमंड ज्वेलरी कैरी की।

Image credits: Instagram

करोड़ों की मालकिन किरण खेर पहनती हैं सिंपल और सादा सूट

हैवी ब्रेस्ट पर खूब खिलेंगे Sharvari Wagh के ये 8 बोल्ड ब्लाउज डिजाइन

पिया का जिया जाएगा धड़क, कॉलर वाले 8 लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन करें COPY

शादी से पहले देख लें Radhika Merchant के 6 दुल्हन वाले LOOKS