Other Lifestyle

हैवी ब्रेस्ट पर खूब खिलेंगे Sharvari Wagh के ये 8 बोल्ड ब्लाउज डिजाइन

Image credits: Instagram

28 की हुईं शरवरी वाघ

14 जून को शरवरी वाघ अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर हम अदाकारा के कुछ ब्लाउज डिजाइन दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर आप भी खुद के लिए टेलर भैया से बनवा सकती हैं।

Image credits: Sharvari Wagh/instagram

वाइल्ड राउंड नेक स्लीवलेस ब्लाउज

मैटेलिक साड़ी के साथ शरवरी वाघ ने राउंड नेक ब्लाउज पहना है। नेकलाइन को काफी वाइल्ड रखा गया है। ब्रेस्ट साइज तक बने इस ब्लाउज को आप भी साड़ी या लहंगा के साथ रिक्रिेट कर सकती हैं।

Image credits: Sharvari Wagh/instagram

स्ट्रैप ब्रालेट ब्लाउज

सीक्वेंस ब्लैक ब्लाउज का कट ब्रा की तरह दिया गया है। स्ट्रैप ब्लाउज साड़ी के साथ काफी बोल्ड लुक देता है। अगर आप भी इस तरह के ब्लाउज पहनती हैं तो फिर इस डिजाइन को फॉलो कर सकती हैं।

Image credits: Sharvari Wagh/instagram

पर्ल स्लीव्स ब्रालेट ब्लाउज

व्हाइट फर की साड़ी के साथ 'मुंज्या' एक्ट्रेस ने काफी यूनिक ब्लाउज डिजाइन पहना है। पर्ल से पहने पफ स्लीव्स के साथ पूरे ब्लाउज में इसे जोड़ा गया है। लहंगा के साथ भी यह यूनिक लगेगा।

Image credits: Sharvari Wagh/instagram

रेड डीप नेक ब्लाउज डिजाइन

स्लीवलेस पैटर्न में बने इस ब्लाउज को अगर आप पहनती हैं तो लोग आपको ही निहारेंगे। रेड प्लेन साड़ी के साथ बेबी प्रिंट ब्लाउज काफी सुंदर लग रहा है।

Image credits: Sharvari Wagh/instagram

सिंपल ब्लाउज डिजाइन

वी-नेक से सजे ब्लाउज हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। सिंपल साड़ी के साथ आप इस तरह का ब्लाउज पहनकर ट्रेडिशनल लुक पा सकती हैं। इसे बनवाने में 300 रुपए खर्च होते हैं।

Image credits: Sharvari Wagh/instagram

बिकिनी कट ब्लाउज

आप भी अपने लहंगे के साथ इस तरह का बिकिनी कट ब्लाउज पहन सकती हैं। वेडिंग सीजन में जब आप इसे पहनेंगी तो आपको देखकर ढेरो प्रपोजल मिलेंगे।

Image credits: Instagram

फुल स्लीव्स ब्लाउज

एलिगेंट लुक पाना हैं तो फिर इस तरह की साड़ी के साथ आप फुल स्लीव्स ब्लाउज बनवा सकती हैं। हॉट लगने के लिए थोड़ा नेकलाइन को डीप रख सकती हैं। यकीन मानिए सब आपकी लुक की तारीफ करेंगे।

Image credits: Instagram