Hindi

घर में मान सम्मान जाएगा बढ़, जब कनिका मान सी पहनेंगी 8 साड़ी-ब्लाउज

Hindi

ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्रैपी साड़ी

यंग गर्ल्स इस तरह की जिग-जैग पैटर्न वाली ब्लैक और व्हाइट स्ट्राइप्स साड़ी के साथ ब्लैक कलर का हॉल्टर नेक ब्लाउज पहन कर एकदम क्लासी लुक अपना सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रैपी ब्लाउज डिजाइन

कनिका मान की तरह नई नवेली दुल्हन ससुराल में पार्टी के दौरान इस तरीके का ग्रीन प्लेन स्ट्रैप वाला ब्लाउज पहन सकती हैं। इसके साथ नेट की साड़ी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

लहंगे या साड़ी पर पहनें स्टाइलिश ब्लाउज

किसी फंक्शन में अगर आप पीले रंग का लहंगा या साड़ी कैरी कर रही हैं, तो उसके साथ येलो बेस में गोल्डन वर्क किया हुआ सीक्वेंस ब्लाउज पहनें। इसमें शोल्डर पर दो पतले स्ट्रैप्स लगवाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

लाल रंग नई दुल्हन पर खूब खिलता है। जैसे कनिका ने रेड कलर की साड़ी के साथ रेड कलर का स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। जिसमें आगे-पीछे डीप वी नेकलाइन दी है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक साड़ी-ब्लाउज डिजाइन

किसी पार्टी में अपना जलवा बिखेरने के लिए आप ब्लैक कलर की झिनी सी साड़ी कैरी करें। इसके साथ ब्लैक कलर का शिमर ब्लाउज पहनें, जिसमें टिशू की लॉन्ग पफ स्लीव्स लगवाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

गुलाबी साड़ी

गर्ल्स पर बेबी पिंक कलर भी बहुत खूबसूरत लगेगा। जैसे कनिका ने बेबी पिंक कलर में व्हाइट थ्रेड वर्क की हुई साड़ी कैरी की है और उसके साथ पिंक कलर का सीक्वेंस स्ट्रैपी ब्लाउज पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

ऑरेंज कलर की फ्रिल वाली साड़ी के ऊपर आप कंट्रास्ट में व्हाइट बेस में ऑरेंज फ्लावर डिजाइन बना हुआ ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहनें, जिसमें ट्रांसपेरेंट फुल स्लीव्स दी हुई है।

Image credits: Instagram

BF के लव लेटर का Radhika ने किया ये हाल, Ambani Family में बन गई मिसाल

धांसू सूट-साड़ी पहनती हैं विराट की भाभी, COPY करें चेतना कोहली का LOOK

36–24–36 का फिगर करना है फ्लॉन्ट, चुनें कियारा आडवाणी की तरह 8 साड़ी

2 बच्चों की मम्मी भी लगेगी कुंवारी! जब पहनेंगी मीरा से 7 Saree Blouse