Hindi

BF के लव लेटर का Radhika ने किया ये हाल, Ambani Family में बन गई मिसाल

Hindi

राधिका का ब्लैक एंड वाइट गाउन

अनंत-राधिका की क्रूज पार्टी की अब नई अनसीन तस्वीरें सामने आई हैं। इस खास दिन राधिका ने ब्लैक एंड वाइट शेड वाला ये यूनिक गाउन चुना, जो कि बहुत ही ज्यादा कमाल का था।

Image credits: instagram
Hindi

गाउन पर छपा लव लेटर

इस यूनीक कस्टमाइज गाउन को होने वाली दुल्हन राधिका के लिए Robert Wun ने डिजाइन किया था। इस गाउन पर राधिका ने अनंत का लिखा लव लेटर छपवाया है। जी हां, ये बिल्कुल सच है।

Image credits: instagram
Hindi

अनंत का स्पेशल लव लेटर

राधिका के लिए ये गाउन स्पेशल रहा। क्योंकि इस पर उन्होंने अनंत अंबानी का वो लव लेटर प्रिंट कराया, जो उनके 22वें जन्मदिन पर अनंत ने लिखा था। इसमें कई सारी प्यार भरी बातें लिखी थीं।

Image credits: instagram
Hindi

राधिका ने क्यों बनवाया गाउन?

गाउन के बारे में राधिका ने कहा कि अनंत ने मेरे जन्मदिन पर ये लॉन्ग लव लेटर लिखा था। इसमें बयां कि मैं उनके लिए क्या मायने रखती हूं। मैं अपने बच्चों, नाती-पोतों को इसे दिखाऊंगी।

Image credits: instagram
Hindi

बॉडी हगिंग पैटर्न का गाउन

राधिका वाकई इस डुअल कलर वाले बॉडी हगिंग शिफॉन गाउन में कमाल लग रही थीं। इसका लॉन्ग श्रग खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था। हाथों में ग्लव्स और स्लीक हेयर स्टाइल कमाल थी। 

Image credits: instagram
Hindi

साथ पहना लेयर्ड नेकलेस

राधिका ने अपने इस खास लुक को लेयर्ड नेकलेस और मैचिंग ईयरिंग्स संग टीमअप किया था। साथ ही लाइट मेकअप, ओपन-पिन स्ट्रेट हेयर के साथ लुक को और भी ग्लोइंग बनाया है।

Image credits: instagram

धांसू सूट-साड़ी पहनती हैं विराट की भाभी, COPY करें चेतना कोहली का LOOK

36–24–36 का फिगर करना है फ्लॉन्ट, चुनें कियारा आडवाणी की तरह 8 साड़ी

2 बच्चों की मम्मी भी लगेगी कुंवारी! जब पहनेंगी मीरा से 7 Saree Blouse

Hansika Motwani की तरह करेंगी शाइन,जब चुनेंगी 8 ब्लाउज संग शिमरी साड़ी