BF के लव लेटर का Radhika ने किया ये हाल, Ambani Family में बन गई मिसाल
Other Lifestyle Jun 14 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
राधिका का ब्लैक एंड वाइट गाउन
अनंत-राधिका की क्रूज पार्टी की अब नई अनसीन तस्वीरें सामने आई हैं। इस खास दिन राधिका ने ब्लैक एंड वाइट शेड वाला ये यूनिक गाउन चुना, जो कि बहुत ही ज्यादा कमाल का था।
Image credits: instagram
Hindi
गाउन पर छपा लव लेटर
इस यूनीक कस्टमाइज गाउन को होने वाली दुल्हन राधिका के लिए Robert Wun ने डिजाइन किया था। इस गाउन पर राधिका ने अनंत का लिखा लव लेटर छपवाया है। जी हां, ये बिल्कुल सच है।
Image credits: instagram
Hindi
अनंत का स्पेशल लव लेटर
राधिका के लिए ये गाउन स्पेशल रहा। क्योंकि इस पर उन्होंने अनंत अंबानी का वो लव लेटर प्रिंट कराया, जो उनके 22वें जन्मदिन पर अनंत ने लिखा था। इसमें कई सारी प्यार भरी बातें लिखी थीं।
Image credits: instagram
Hindi
राधिका ने क्यों बनवाया गाउन?
गाउन के बारे में राधिका ने कहा कि अनंत ने मेरे जन्मदिन पर ये लॉन्ग लव लेटर लिखा था। इसमें बयां कि मैं उनके लिए क्या मायने रखती हूं। मैं अपने बच्चों, नाती-पोतों को इसे दिखाऊंगी।
Image credits: instagram
Hindi
बॉडी हगिंग पैटर्न का गाउन
राधिका वाकई इस डुअल कलर वाले बॉडी हगिंग शिफॉन गाउन में कमाल लग रही थीं। इसका लॉन्ग श्रग खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था। हाथों में ग्लव्स और स्लीक हेयर स्टाइल कमाल थी।
Image credits: instagram
Hindi
साथ पहना लेयर्ड नेकलेस
राधिका ने अपने इस खास लुक को लेयर्ड नेकलेस और मैचिंग ईयरिंग्स संग टीमअप किया था। साथ ही लाइट मेकअप, ओपन-पिन स्ट्रेट हेयर के साथ लुक को और भी ग्लोइंग बनाया है।