Hindi

39 का फिगर देगा 19 वाला फील, ससुराल में पहनें Neha Pendse सी साड़ियां

Hindi

मल्टी-शेड पटोला साड़ी

मल्टी-शेड पटोला साड़ी में आपको कई तरह के पैटर्न और पैच वर्क मिल जाएंगे। शादी, पार्टी या किसी खास जगह पर वियर करने के लिए ये सबसे बेहतरीन साड़ी है।

Image credits: Neha Pendse/instagram
Hindi

महाराष्ट्रीयन नौवारी साड़ी

पेशवाई नौवारी साड़ी रेशमी साड़ियों में एक बहुत ही फेमस स्टाइल है। जिगजैग पेशवाई साड़ी स्टाइल में बॉर्डर के अपोजिट सिल्क यूज किया जाता है। ये देखने में बहुत ही रॉयल लुक देती है। 

Image credits: Neha Pendse/instagram
Hindi

मिरर वर्क आइवरी साड़ी

टाई एंड डाई वाले डिजाइन में काफी तरह की वेरायटी देखने को मिलती है। आप इसमें ऐसी मिरर वर्क आइवरी साड़ी चुन सकती हैं। ये बॉडी हगिंग होने से आपके फिगर को सोबर दिखाती हैं।

Image credits: Neha Pendse/instagram
Hindi

बॉर्डर वर्क सिल्क साड़ी

पॉवर लुक पाने के लिए आप इस तरह की क्लासी सिल्क साड़ी पहन सकती हैं। इस तरह के लुक की साड़ी आपको मार्केट में 2,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: Neha Pendse/instagram
Hindi

कंट्रास्ट बॉर्डर कॉटन साड़ी

ऑफिस लुक पाने के लिए आप इस तरह की प्रिंटेड या प्लेन कंट्रास्ट बॉर्डर कॉटन साड़ी को पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में 2,000 रुपये तक की आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: Neha Pendse/instagram
Hindi

गोल्डन कलर साटन साड़ी

आप इस तरह की साड़ी को पेप्लम टॉप या किसी भी राउंड नेक टॉप के साथ में पहन सकती हैं। ऐसी साटन साड़ियां मैटलिक कलर में और उभर पर लुक देती हैं। 

Image credits: Neha Pendse/instagram
Hindi

एंब्रायडरी वर्क साड़ी डिजाइन

इस तरह के लुक में आपको लाल रंग में काफी डार्क और लाइट शेड्स देखने को मिल जाएंगे। कोशिश करें कि इस तरह के लुक में आप ब्लाउज के लिए स्लीवलेस स्ट्रैप डिजाइन को स्टाइल करें।

Image credits: Neha Pendse/instagram

पति को लगेंगी हुस्न की मधुबाला, पहनें Drashti Dhami से 10 साड़ी-सूट

4 महीने बाद है शादी और घटाना है 7 kg वजन, डाल लें ये 8 आदत और...

घर में मान सम्मान जाएगा बढ़, जब कनिका मान सी पहनेंगी 8 साड़ी-ब्लाउज

BF के लव लेटर का Radhika ने किया ये हाल, Ambani Family में बन गई मिसाल