मल्टी-शेड पटोला साड़ी में आपको कई तरह के पैटर्न और पैच वर्क मिल जाएंगे। शादी, पार्टी या किसी खास जगह पर वियर करने के लिए ये सबसे बेहतरीन साड़ी है।
पेशवाई नौवारी साड़ी रेशमी साड़ियों में एक बहुत ही फेमस स्टाइल है। जिगजैग पेशवाई साड़ी स्टाइल में बॉर्डर के अपोजिट सिल्क यूज किया जाता है। ये देखने में बहुत ही रॉयल लुक देती है।
टाई एंड डाई वाले डिजाइन में काफी तरह की वेरायटी देखने को मिलती है। आप इसमें ऐसी मिरर वर्क आइवरी साड़ी चुन सकती हैं। ये बॉडी हगिंग होने से आपके फिगर को सोबर दिखाती हैं।
पॉवर लुक पाने के लिए आप इस तरह की क्लासी सिल्क साड़ी पहन सकती हैं। इस तरह के लुक की साड़ी आपको मार्केट में 2,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।
ऑफिस लुक पाने के लिए आप इस तरह की प्रिंटेड या प्लेन कंट्रास्ट बॉर्डर कॉटन साड़ी को पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में 2,000 रुपये तक की आसानी से मिल जाएगी।
आप इस तरह की साड़ी को पेप्लम टॉप या किसी भी राउंड नेक टॉप के साथ में पहन सकती हैं। ऐसी साटन साड़ियां मैटलिक कलर में और उभर पर लुक देती हैं।
इस तरह के लुक में आपको लाल रंग में काफी डार्क और लाइट शेड्स देखने को मिल जाएंगे। कोशिश करें कि इस तरह के लुक में आप ब्लाउज के लिए स्लीवलेस स्ट्रैप डिजाइन को स्टाइल करें।