Other Lifestyle

Sawan 2024 खिल उठेगा तन-मन, जब चुनेंगी ऐसी 8 Green सलवार-सूट

Image credits: Instagram

अंगरखा स्टाइल क्रीन सूट

सावन में आप अंगरखा स्टाइल ग्रीन सूट ले सकती हैं। क्रश्ड पैटर्न में बने इस सूट को जब आप पहनकर बाहर निकलेंगी तो सबकी नजर आप पर होगी। ऑनलाइन इस तरह के सूट की कीमत 2-3K के बीच होगी।

Image credits: Instagram

स्लीवलेस थ्रेड वर्क ग्रीन सूट

स्लीवलेस पैटर्न में बने इस सूट पर काफी बारिकी से धागे का काम किया गया है। इस तरह के सूट को आप जब भी पहनकर निकलेंगी तो अपने उम्र से काफी कम नजर आएंगी।

Image credits: Instagram

फ्लोरल प्रिटेंड ग्रीन शरारा

अगर सावन का सोमवारी करेंगी तो फिर इस तरह का शरारा पहनकर शिव पूजा कर सकती हैं। फ्लोरल प्रिटेंड ग्रीन शरारा आपको स्टाइलिश लुक के साथ-साथ कंफर्टेबल भी रखेगा।

Image credits: Instagram

पैरेट ग्रीन शरारा

शॉर्ट राउंड कुर्ती के साथ शरारा पैंट काफी रॉयल लुक दे रहा है। पैरेट ग्रीन शरारा सूट आप किसी भी ओकेजन पर पहन सकती हैं। इसके साथ एक्ट्रेस की तरह हैवी झुमका डालना ना भूलें।

Image credits: Instagram

ग्रीन जरी वर्क लॉन्ग सूट

अगर आप सावन में पूरी तरह ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो फिर इस तरह का सूट अपना वार्डरोब में रखें। लॉन्ग सूट और दुपट्टे पर गोल्डन तार का काम किया गया है। 

Image credits: Instagram

साइड कट डार्क ग्रीन सूट

हिना खान डार्क ग्रीन सूट में बवाल लग रही हैं। सूट के बीच में कट दिया गया है जिस पर गोल्डन लेस लगाए गए हैं। प्लेन सूट के साथ एक्ट्रेस ने खूबसूरत दुपट्टा लिया है। 

Image credits: hina khan/instagram

ग्रीन वेलवेट सूट

ग्लोइंग लुक के लिए आप ग्रीन वेलवेट सूट रिक्रिएट कर सकती हैं। अनारकली स्टाइल में बने इस सूट के साथ आप सिल्वर लेस से सजा दुपट्टा लें।

Image credits: Instagram

ड्यूल शेड्स ग्रीन सूट

फुल स्लीव्स और हैवी एंब्रॉयडरी डिजाइन से सजे इस सूट को जब आप पहनेंगी तो कहीं की राजकुमारी लगेंगी। सूट के ऊपर जैकेट डिजाइन बनाया गया है। 

Image credits: Instagram