Other Lifestyle

1k में मन जाएगा फादर्स डे, बस इस तरह पापा के लिए प्लान करें सरप्राइज

Image credits: Freepik

पापा के लिए बनाएं केक

फादर्स डे पर आप अपने पापा के लिए घर पर ही केक बना सकते हैं। इस केक में न सिर्फ आपका प्यार होगा, बल्कि आप बहुत कम कीमत में अच्छा केक बना सकते हैं।

Image credits: Freepik

प्ले डेट

फादर्स डे के मौके पर आप अपने पापा के साथ किसी प्ले डेट पर जा सकते हैं और गेमिंग जोन में दोनों अच्छे से अपने फादर्स डे को एंजॉय कर सकते हैं।

Image credits: Freepik

मूवी नाइट

फादर्स डे के मौके पर आप अपने पापा के साथ कोई अच्छी सी फिल्म देखने जा सकते हैं या घर पर ही अच्छा सा सेटअप करके उनके साथ फिल्म का आनंद ले सकते हैं।

Image credits: Freepik

हैंड रिटन लेटर

अगर आप अपने दिल की बात अपने पापा को नहीं बता पाते हैं, तो आप उनके लिए एक सुंदर सा हैंड रिटन लेटर लिखें और फादर्स डे पर उन्हें यह गिफ्ट करें। इससे उन्हें बहुत खुशी मिलेगी।

Image credits: Freepik

पापा के लिए बनाएं स्पेशल ब्रेकफास्ट या लंच

फादर्स डे संडे को आता है और इस दिन पापा की छुट्टी होती है। ऐसे में फादर्स डे के मौके पर आप अपने पापा के लिए अपने हाथ से ब्रेकफास्ट या लंच बनाकर उनके इस दिन को और खास बना सकते हैं।

Image credits: Freepik

स्पा डे

फादर्स डे के मौके पर आप अपने पापा के लिए एक स्पा सेशन भी अरेंज कर सकते हैं। आप अपने बजट के अनुसार उनके लिए हजार रुपए से लेकर जितना चाहते हैं उतने का पैकेज ले सकते हैं।

Image credits: Freepik

लॉन्ग ड्राइव विथ पापा

अपने पापा के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए और उन्हें अपने दिल की बात बताने के लिए आप अकेले में उनके साथ कहीं लॉन्ग ड्राइव पर निकल सकते हैं। 

Image credits: Freepik

पिकनिक प्लान करें

फादर्स डे के मौके पर आप अपने पापा या पूरी फैमिली के साथ एक पिकनिक प्लान कर सकते हैं, जहां आप अच्छा क्वालिटी टाइम स्पेंड करें।

Image credits: Freepik