Hindi

लट्टू से पीछे-पीछे घूमेंगे पतिदेव, ससुराल में पहनें ऐसी-ऐसी 7 Saree

Hindi

ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी

पिंक कलर की इस ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी में तेजस्वी प्रकाश का लुक प्रिटी लग रहा है। ये लुक यंग गर्ल्स के लिए बेस्ट है। साथ ही ये साड़ी पहनने में भी काफी हल्की रहेगी।

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन साटन साड़ी

क्रॉप टॉप से लेकर ब्रालेट तक के साथ इस तरह की प्लेन साटन साड़ी कमाल की लगती है। इसे आप रोजाना से लेकर पूजा-पाठ जैसे खास मौकों पर वियर कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

जॉर्जेट प्लेन फ्यूशिया साड़ी

इस तरह की साड़ी आपको जॉर्जेट में लगभग 500 से 1500 रुपये के बीच में आसानी से मिल जाएगी। शिल्पा ने इसे स्ट्रैपी ब्लाउज संग इंडो-वेस्टर्न स्टाइल में शानदार तरीके से कैरी किया है। 

Image credits: shilpa shetty/instagram
Hindi

मल्टी कलर थ्रेड वर्क साड़ी

निम्रत की ये मल्टी कलर वाली थ्रेड वर्क साड़ी किसी भी फंक्शन के लिए परफेक्ट लुक देगी। उन्होंने साथ में लाल कलर का कॉटन फैब्रिक वाला ब्लाउज पेयर किया है।

Image credits: instagram
Hindi

लाइट एम्ब्रॉयडरी वर्क साड़ी

रवीना इस बॉटल ग्रीन कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। शादी के बाद इस तरह की लाइट एम्ब्रॉयडरी वर्क साड़ियां पहनने में बहुत की स्टाइलिश लुक देती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल डिजाइन साड़ी

एवरग्रीन फैशन में फ्लोरल डिजाइन को सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। इस तरह की साड़ी के साथ आप चाहे तो शरवरी जैसा फ्लोरल डिजाइन का ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्विन वर्क रेंबो साड़ी

कॉलेज फंक्शन, शादी या स्पेशल पार्टी के लिए श्लोका का ये साड़ी लुक रीक्रिएट कर सकती हैं। ये सिंपल सीक्विन वर्क रेंबो साड़ी है, जिसे उन्होंने कट स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

रेडी टू वियर बॉडी हगिंग साड़ी

इस प्लेन रेडी टू वियर बॉडी हगिंग साड़ी में गौहर गॉर्जियस लग रही हैं। उन्होंने हॉल्टर ब्लाउज से लुक में स्टाइल का तड़का लगाया है।

Image credits: raveena/instagram

Happy Fathers Day 2024: पापा मेरी जान... इन मैसेज से डैड को करें विश

निर्जला एकादशी व्रत पर नहीं लगेगी 1% गर्मी, पहनें हल्की 8 झीनी साड़ी

होठों से गिरेगा नूर ही नूर, EID पर लगाएं Hina Khan से 8 Lipstick Shade

स्त्री का रंग-रूप सोने सा जाएगा चमक, चुनें Shraddha Kapoor से 7 Blouse