ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां, ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां, ईद है खुदा का एक नायाब तोहफा, इसलिए कहते हैं ईद मुबारक।
ईद मुबारक! अल्लाह का आशीर्वाद आपके लिए इस ईद-अल-अधा पर और हमेशा शांति, खुशी और समृद्धि लाए।
ईद अल-अधा आपके लिए खुशियां लाए और आपके दिल को प्यार से भर दें। आपको ईद की दिली शुभकामनाएं और बधाई।
देखा ईद का चांद तो मांगी यह दुआ रब से, मुझे दें दे तेरा साथ ईद का तोहफा समझ कर। Happy Eid al-Adha 2024
आया है आज का दिन ये मुबारक, सजी है रंगों की महफिल हर तरफ, ईद है उस खुदा का नायाब तोहफा, आप सब को हमारी तरफ से बकरीद मुबारक।
ईद लेकर आती है ढ़ेर सारी खुशियां, ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां, ईद है खुदा का एक नायब तबारक, और हम भी कहते हैं आपको बकरीद मुबारक।
अल्लाह की रहमत सदा आपके परिवार पर बरसे, हर गम आपके परिवार से दूर रहे। बकरीद की दिली मुबारकबाद।
चांद से रोशन हो घर तुम्हारा, इबादत से भरा हो ये दिन तुम्हारा, हर नमाज कबूल हो तुम्हारी, यही अल्लाह से दुआ हैं हमारी।
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा, मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा, फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ, बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा। ईद मुबारक
दिल जलते और जगमगाते रहे, हम आपको इसी तरह याद आते रहे, जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी, आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहे।
Heavy Breast में फिगर करेगा हैरान, चुनें Monalisa से 8 रिवीलिंग ब्लाउज
लट्टू से पीछे-पीछे घूमेंगे पतिदेव, ससुराल में पहनें ऐसी-ऐसी 7 Saree
Happy Fathers Day 2024: पापा मेरी जान... इन मैसेज से डैड को करें विश
निर्जला एकादशी व्रत पर नहीं लगेगी 1% गर्मी, पहनें हल्की 8 झीनी साड़ी