Hindi

तारीफों के पुल बांधते नहीं थकेंगे लोग, आजमाएं ये सिंपल 5 Makeup Hacks

Hindi

मेकअप हैक्स

ईद पर अगर आप कॉन्फिडेंस के साथ अपने मेकअप को कैरी करना चाहती हैं तो कुछ बातों को ध्‍यान में रखना जरूरी है। जानें मेकअप करते वक्‍त किन बातों को ध्‍यान में रखना बहुत जरूरी है।

Image credits: freepik
Hindi

मेकअप का बेस तैयार करें

माइल्‍ड क्‍लींजर से स्किन को साफ करें, एसपीएफ युक्त लाइट मॉइस्चराइजर लगाएं। अगर ह्यूमिड ज्यादा है तो आप प्राइमर का इस्‍तेमाल भी करें। इस तरह मेकअप एक जगह पर टिका रहेगा।

Image credits: pexels
Hindi

वाटर प्रूफ प्रोडक्ट

गर्मी में हेवी फाउंडेशन की जगह टिंटेड मॉइस्चराइजर, बीबी क्रीम या वाटर बेस्‍ड फाउंडेशन से स्किन पर कवरेज दें। स्‍वेट और वाटर प्रूफ प्रोडक्ट का इस्‍तेमाल करें।

Image credits: pexels
Hindi

सेटिंग पाउडर का इस्‍तेमाल

मेकअप सेटिंग पाउडर का इस्‍तेमाल करें और अपने टी-जोन और पसीने वाली जगह पर अप्‍लाई करें। इस तरह चेहरे पर एक्‍स्‍ट्रा शाइन हटेगा और चेहरा ऑयली नहीं लगेगा। इससे मेकअप सेट रहेगा।

Image credits: pexels
Hindi

ब्लॉटिंग पेपर का उपयोग

ब्लॉटिंग पेपर आपके मेकअप को खराब किए बिना एक्स्ट्रा ऑयल और पसीने को धीरे से सोख लेता है। इस तरह आपका स्किन दिनभर तरोताजा और मैट रहेगा।

Image credits: freepik
Hindi

सेटिंग स्‍प्रे का इस्‍तेमाल

हमेशा लाइट आई शैडो का इस्‍तेमाल करें और लिपस्टिक हमेशा मैट चुनें। हेवी मेकअप हो तो सेटिंग स्‍प्रे का इस्‍तेमाल फायदेमंद हो सकता है।

Image credits: freepik

Bakrid Mubarak: ईद अल-अधा की बधाई लिए अपनों को भेजें ये दिली मुबारकबाद

Heavy Breast में फिगर करेगा हैरान, चुनें Monalisa से 8 रिवीलिंग ब्लाउज

लट्टू से पीछे-पीछे घूमेंगे पतिदेव, ससुराल में पहनें ऐसी-ऐसी 7 Saree

Happy Fathers Day 2024: पापा मेरी जान... इन मैसेज से डैड को करें विश