Hindi

स्मॉल ब्रेस्ट को देंगे हैवी लुक, अनमैरिड चुनें Neha Shetty से 9 Blouse

Hindi

स्वीट हार्ट नेक ब्लाउज

स्मॉल ब्रेस्ट को हैवी लुक देने के साथ अट्रैक्टिव बनाना है तो आप स्वीट हार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन चुनें। आप इसे अपने लहंगे के साथ पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Neha Sshetty/instagram
Hindi

कट स्लीव डोरी डिजाइन ब्लाउज

यदि आप नार्मल ब्लाउज पहनकर बोर हो गई हैं, तो इस तरह का कट स्लीव डोरी डिजाइन ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं। ये आपको हॉट लुक देगा।

Image credits: Neha Sshetty/instagram
Hindi

थ्री फोर्थ स्लीव चोली कट ब्लाउज

स्मॉल ब्रेस्ट के लिए थ्री फोर्थ स्लीव चोली कट ब्लाउज भी अच्छा ऑप्शन है। इसे आप चाहे तो साड़ी या लहंगे सबके साथ कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Neha Sshetty/instagram
Hindi

प्लंजिंग नेकलाइन बैकलेस ब्लाउज

स्मॉल ब्रेस्ट के लिए प्लंजिंग नेकलाइन वाले बैकलेस ब्लाउज भी अच्छा ऑप्शन है। इसे आप चाहे तो साड़ी या लहंगे सबके साथ कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Neha Sshetty/instagram
Hindi

हेक्सागॉन ब्लाउज डिजाइन

अगर आप नार्मल ब्लाउज पहनकर बोर हो गई हैं, तो इस तरह का हेक्सागॉन ब्लाउज डिजाइन स्टाइल कर सकती हैं। ये आपको हॉट लुक देगा।

Image credits: Neha Sshetty/instagram
Hindi

ब्रॉड नेक ब्लाउज

इस तरह के ब्रॉड नेक ब्लाउज स्मॉल ब्रेस्ट को हैवी लुक देते हैं। ऐसे में आप साड़ी या लहंगे किसी के भी साथ इन्हें पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Neha Sshetty/instagram
Hindi

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

लहंगे के साथ वी नेक ब्लाउज खूब जचते हैं। वही ये ब्लाउज डिजाइन स्मॉल ब्रेस्ट को हैवी और गॉर्जियस लुक देते हैं। ऐसे में आप इससे भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: Neha Sshetty/instagram
Hindi

स्क्वेयर नेक ब्लाउज

आपको यदि खुद को सिंपल लुक के साथ अट्रैक्टिव लुक देना है, तो आप ऐसा स्क्वेयर नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। ये बेहद खूबसूरत लगते हैं।

Image credits: Neha Sshetty/instagram
Hindi

डीप U ब्लाउज डिजाइन

साड़ी में अगर सोबर लुक चाहिए तो आप इसके साथ डीप U ब्लाउज डिजाइन चुनें। ये ब्लाउज डिजाइन स्मॉल ब्रेस्ट को हैवी और स्टनिंग लुक देते हैं। 

Image credits: Neha Sshetty/instagram
Hindi

डीपनैक ब्लाउज डिजाइन

आप इस कलरफुल ब्लाउज से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। डीपनैक ब्लाउज आपके लुक को बोल्ड बनाते हैं। ऐसे में स्मॉल ब्रेस्ट पर आप इन्हें भी ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: Neha Sshetty/instagram

हूर भी हो जाएगी आपके आगे बेनूर, जब पहनेंगी अक्षरा सी 8 एथनिक ड्रेस

सांपों और कीड़ों को दावत देते हैं ये 7 Plants, गार्डन में कभी ना लगाएं

Father's day पर पहनें ये 8 सूट, पापा बेटी के संस्कार देख पाएंगे सुकून

तारीफों के पुल बांधते नहीं थकेंगे लोग, आजमाएं ये सिंपल 5 Makeup Hacks