Eid पर घरवाले उतारेंगे नजर, पहनें Huma Qureshi से 8 देसी Suit Designs
Hindi

Eid पर घरवाले उतारेंगे नजर, पहनें Huma Qureshi से 8 देसी Suit Designs

फ्लोरल ऑर्गेजा सूट
Hindi

फ्लोरल ऑर्गेजा सूट

इस तरह का फ्लोरल ऑर्गेजा सूट ईद के मौके के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता हैं। यह सूट मस्टर्ड कलर में हैं और इसमें सेमी स्लीव है। सूट में रॉयल लुक पाने के लिए आप जूतियां पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
गोटा पट्टा आइवरी शरारा
Hindi

गोटा पट्टा आइवरी शरारा

आप इस तरह के गोटा पट्टा आइवरी शरारा को लोकल टेलर भी बनवा सकती हैं। सूट के साथ ज्वेलरी में झुमके और गोल्डन चूड़ियां पहनें। यह सूट ईद पार्टी में सबका ध्यान खींच लेगा। 

Image credits: Instagram
कलीदार अनारकली सूट
Hindi

कलीदार अनारकली सूट

इस तरह के सूट आपको 1500 से 2500 तक की कीमत में मिल जाएंगे। साथ ही आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही जगहों से प्रिटेंड कलीदार अनारकली सूट खरीद सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन अनारकली सूट

अगर लाइट कलर का कुछ पहनना चाहती हैं तो आप प्रिंटेड में इस तरह का कॉटन अनारकली सूट पहन सकती हैं । यह सूट व्हाइट एंड ब्लैक कलर में सुंदर लग रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

पेंप्लम स्टाइल शरारा सेट

इस लेमन पेंप्लम सूट में कई रंग-बिरंगे फूलों का डिजाइन बना है। अपना लुक कंप्लीट करने के आप हुमा की तरह पर्ल जूलरी वियर कर सकती हैं साथ ही फुटवियर में आप हील्स पहनना ना भूलें। 

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी सीक्विन वर्क अनारकली

यह हैवी सीक्विन वर्क अनारकली आपको आसानी से ऑनलाइन मिल जाएगा। साथ ही बाजार से भी आप इस तरह का अनारकली सूट 2000 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्क स्ट्रैट लेंथ सूट

यह सूट भी आप खास त्यौहार ईद के मौके पर पहन सकती हैं। यह सूट सिल्क में है और इस वजह से इस सूट में आप काफी स्टाइलिश नजर आएंगी। 

Image credits: Instagram
Hindi

हाई स्लिट रफल्ड सूट

इस तरह के अनारकली स्टाइल सूट आपको पार्टी वियर लुक देने में मदद करेंगे। इसके साथ आप झुमके वियर कर सकती हैं साथ फुटवियर में जुती पहनें। 

Image credits: insta-iamhumaq

स्मॉल ब्रेस्ट को देंगे हैवी लुक, अनमैरिड चुनें Neha Shetty से 9 Blouse

हूर भी हो जाएगी आपके आगे बेनूर, जब पहनेंगी अक्षरा सी 8 एथनिक ड्रेस

सांपों और कीड़ों को दावत देते हैं ये 7 Plants, गार्डन में कभी ना लगाएं

Father's day पर पहनें ये 8 सूट, पापा बेटी के संस्कार देख पाएंगे सुकून