Hindi

निर्जला एकादशी में लगेंगी रूपमति, 8 तरह की साड़ी पहन करें पूजा

Hindi

येलो नेट साड़ी

येलो कलर भगवान विष्णु को पसंद है। ऐसे में आप एकादशी के दिन येलो साड़ी पहन कर खूबसूरत लग सकती हैं। येलो साड़ी को कुछ यूनिक टच देने के लिए इस तरह का कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज पहने।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक शिफॉन साड़ी

पिंक कलर की साड़ी पहनते ही एक गुलाबी रंग चेहरे पर खिल उठता है। इस तरह की साड़ी आप किसी भी फेस्टिवल में कैरी कर सकती हैं। ब्लाउज को इस तरह का टॉपनुमा ट्विस्ट दें।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट साड़ी

व्हाइट  झीनी साड़ी पर काफी  सुंदर गोल्डन काम किया गया है। आप इस तरह की साड़ी पहनकर भी पूजा पाठ कर सकती हैं। पूरा सफेद साड़ी नहीं पहने, बल्कि उस पर किसी दूसरे रंग का टच जरूर दें।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन साड़ी

अगर आपको ग्रीन कलर पसंद है तो इस तरह की साड़ी जरूर अपने वार्डरोब में रखें। ग्रीन ऑर्गेंजा साड़ी पर बारीक गोल्ड जरी वर्क किया गया है। इसे आप किसी भी ओकेजन पर पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू साड़ी

प्योर सिल्क वाली इस साड़ी की बात ही कुछ और है। साड़ी पर सिल्वर टच दिया गया है जो इसे काफी यूनिक बना रहा है। इस तरह की साड़ी पहनकर भी आप वेडिंग या फेस्टिवल में इतरा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

भगवा कलर की साड़ी

आप भगवा रंग की सिल्क साड़ी पहनकर ट्रेडिशनल लुक पा सकती हैं। इस तरह की साड़ी पूजा पाठ के लिए काफी सही होती है। संस्कार और खूबसूरती दोनों इस साड़ी में लिपटी होती है।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन साड़ी

आप गोल्डन सिल्क साड़ी भी पहन सकती हैं। अदाकारा की तरह झुमका और मेकअप करके निर्जला एकादशी पर सखियों को अपना मुरीद बना सकती हैं।

Image credits: Instagram

Eid Fashion में स्टाइल करें 8 गरारा, Celebs के चुराएं लेटेस्ट डिजाइंस

शौहर चूम लेंगे हाथ, जब Eid-ul-Adha पर बनाएंगी ये 7 पाक मेहंदी डिजाइन

Eid पर घरवाले उतारेंगे नजर, पहनें Huma Qureshi से 8 देसी Suit Designs

स्मॉल ब्रेस्ट को देंगे हैवी लुक, अनमैरिड चुनें Neha Shetty से 9 Blouse