अदिति भाटिया का यह लुक आप किसी छोटे फंक्शन में ट्राई करें। जिसमें उन्होंने टरकॉइस ब्लू कलर का खूबसूरत सा हैंड वर्क किया हुआ लहंगा पहना हैं। इसके साथ स्लीवलेस वी नेक ब्लाउज पहनें।
लड़कियों को हर पार्टी में सबसे खूबसूरत दिखने की चाह होती हैं। ऐसे में आप पेस्टल कलर में इस तरीके का लेयर वाला लहंगा पहनें। इसके साथ स्ट्रैप वाला ब्लाउज और नेट की चुन्नी कैरी करें।
सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए आप फ्रिल वाला लहंगा कैरी करें और इसके साथ अदिति की तरह ही एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनें, जिसमें पीछे बैकलेस डिजाइन दिया हुआ है और नीचे डोरी से बांधना है।
अदिति का ये स्टाइल भी आप पर बहुत खूबसूरत लगेगा। जिसमें उन्होंने रेड बेस में सिल्वर गोटा पट्टी वर्क किया हुआ लहंगा कैरी किया। उसके साथ गोल गले का एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहना हैं।
अदिति जैसे मजेंटा पिंक कलर का सिल्क का लहंगा और ब्लाउज कैरी करें। उसके साथ कंट्रास्ट में ऑरेंज कलर की जैकेट पहनें, जिसमें लेस डिजाइन दिया हुआ है।
अदिति भाटिया का यह लुक भी आप किसी नाइट पार्टी में पहनें। जिसमें उन्होंने मिरर वर्क किया हुआ मस्टर्ड कलर का लहंगा कैरी किया है। इसके साथ स्लीवलेस वी नेक ब्लाउज और नेट की चुन्नी है।
अदिति की तरह आप इस तरीके का इंडो वेस्टर्न लुक भी अपना सकती हैं। जिसमें उन्होंने पीच कलर की लॉन्ग स्कर्ट कैरी की है और इसके साथ उन्होंने वन शोल्डर केप स्टाइल का ब्लाउज पहना हैं।