Other Lifestyle

चेहरे से टपकेगा भर-भर के नूर, अदिति भाटिया से पहनें 8 रंगों के लहंगे

Image credits: Instagram

टरकॉइस लहंगा

अदिति भाटिया का यह लुक आप किसी छोटे फंक्शन में ट्राई करें। जिसमें उन्होंने टरकॉइस ब्लू कलर का खूबसूरत सा हैंड वर्क किया हुआ लहंगा पहना हैं। इसके साथ स्लीवलेस वी नेक ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram

पेस्टल कलर लहंगा डिजाइन

लड़कियों को हर पार्टी में सबसे खूबसूरत दिखने की चाह होती हैं। ऐसे में आप पेस्टल कलर में इस तरीके का लेयर वाला लहंगा पहनें। इसके साथ स्ट्रैप वाला ब्लाउज और नेट की चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram

बैकलेस ब्लाउज विथ लहंगा

सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए आप फ्रिल वाला लहंगा कैरी करें और इसके साथ अदिति की तरह ही एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनें, जिसमें पीछे बैकलेस डिजाइन दिया हुआ है और नीचे डोरी से बांधना है।

Image credits: Instagram

रेड गोटा पट्टी लहंगा डिजाइन

अदिति का ये स्टाइल भी आप पर बहुत खूबसूरत लगेगा। जिसमें उन्होंने रेड बेस में सिल्वर गोटा पट्टी वर्क किया हुआ लहंगा कैरी किया। उसके साथ गोल गले का एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहना हैं।

Image credits: Instagram

गुलाबी लहंगा विथ जैकेट

अदिति जैसे मजेंटा पिंक कलर का सिल्क का लहंगा और ब्लाउज कैरी करें। उसके साथ कंट्रास्ट में ऑरेंज कलर की जैकेट पहनें, जिसमें लेस डिजाइन दिया हुआ है।

Image credits: Instagram

मस्टर्ड लहंगा डिजाइन

अदिति भाटिया का यह लुक भी आप किसी नाइट पार्टी में पहनें। जिसमें उन्होंने मिरर वर्क किया हुआ मस्टर्ड कलर का लहंगा कैरी किया है। इसके साथ स्लीवलेस वी नेक ब्लाउज और नेट की चुन्नी है।

Image credits: Instagram

वन शोल्डर ब्लाउज विथ प्लेन लहंगा

अदिति की तरह आप इस तरीके का इंडो वेस्टर्न लुक भी अपना सकती हैं। जिसमें उन्होंने पीच कलर की लॉन्ग स्कर्ट कैरी की है और इसके साथ उन्होंने वन शोल्डर केप स्टाइल का ब्लाउज पहना हैं।

Image credits: Instagram