Other Lifestyle

Nirjala Ekadashi पर लगेंगी पानी सी निर्मल, चुनें 7 सूदिंग कलर की साड़ी

Image credits: Our own

मस्टर्ड बनारसी साड़ी

येलो कलर हमेशा ही फेस्टिवल फ्रेंडली कलर माना जाता है। अगर आपको लाइट वेट साड़ी कैरी करना पसंद है, तो मस्टर्ड बनारसी साड़ी को आप आज ही ले सकती हैं। 

Image credits: instagram

रामा ग्रीन गोल्डन वर्क साड़ी

अगर आपको लाइट कलर की साड़ी कैरी करना पसंद है, तो रामा ग्रीन कलर की गोल्डन वर्क साड़ी आपको बेहद अट्रैक्टिव लुक दे सकती है। संग में गोल्डन ज्वलेरी को पेयर करें।

Image credits: instagram

फ्लोरल प्रिंट आइवरी साड़ी

अगर आपको क्लासी और एलेगेंट लुक चाहिए, तो इस ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी को ऑर्डर कर सकती हैं। इस तरह की आइवरी साड़ियां खूब ट्रेंड में हैं और ये स्टाइलिश लगती हैं।

Image credits: instagram

ग्रीन गोटा वर्क चुनरी साड़ी

मल्टीपल कलर वर्क में मौजूद इस तरह की गोटा वर्क चुनरी साड़ियां भी पूजा-पाठ लुक के लिए पहली पसंद बन चुकी हैं। इस पूरी साड़ी पर लाइनिंग गोटा वर्क है साथ में बनारसी ब्लाउज कमाल है।

Image credits: instagram

लाल रंग की रफल्ड साड़ी

आप निर्जला एकादशी पर लाल रंग को भी पूजा पाठ के लिए चुन सकती हैं। इस रंग में आपको कई फैब्रिक और पैटर्न की साड़ियां मिल जाएंगी। ये रंग आपकी खूबसूरती को इन्हैंस करेगा।

Image credits: instagram

पेस्टल पिंक बॉर्डर वर्क साड़ी

पेस्टल कलर आजकल खूब ट्रेंड में हैं। आप इस तरह की पेस्टल पिंक बॉर्डर वर्क साड़ी भी ले सकती हैं। ऐसे कलर काफी सूदिंग होते हैं और पहनने पर सोबर लगते हैं। 

Image credits: instagram

जॉर्जेट ब्लू कलर साड़ी

इस तरह की जॉर्जेट ब्लू कलर साड़ी को आप मैचिंग कलर के सिल्क ब्लाउज के साथ पहनें, ये आपके लुक को कम्प्लीट करेगी। इस रंग के साथ पर्ल जूलरी काफी खिलती है। 

Image credits: instagram