टुकुर-टुकुर देखेंगे पड़ोसी, जब पहनेंगी Helly Shah जैसे 9 सूट-साड़ी
Other Lifestyle Jun 17 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी
शाइनी फैब्रिक में आप इस तरह की फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी भी पहन सकती हैं। इसपर शानदर कंट्रास्ट प्रिंट बना हुआ है। साथ ही हेमलाइन पर सुंदर एंब्रायडरी की गई है।
Image credits: helly shah/instagram
Hindi
ब्लैक साटन साड़ी
हैली शाह की ब्लैक साटन साड़ी कमाल लग रही है। इसके साथ उन्होंने मैचिंग कलर ब्लाउज पहना है। इस तरह की साड़ी कॉलेज फंक्शन या शादी-पार्टी के लिए परफेक्ट लुक देगी।
Image credits: helly shah/instagram
Hindi
कुर्ती-पैंट सूट सेट
लाल कलर का ये कुर्ती-पैंट सूट सेट सुंदर लग रहा है। इसपर फ्लोरल थ्रेड वर्क किया गया है। जो कि इसकी सुंदरता को बढ़ा रहा है और इसे एलिगेंट बना रहा है।
Image credits: helly shah/instagram
Hindi
रेडी टू वियर बेल्ट साड़ी
प्याजी कलर की ये रेडी टू वियर साड़ी बहुत ही क्लासी चॉइस है। इसे हैली ने बेल्ट के साथ पेयर किया है। बॉडी हगिंग की वजह से ये काफी ग्रेसफुल लग रही है।
Image credits: helly shah/instagram
Hindi
बनारसी बॉर्डर साड़ी डिजाइन
शादी फंक्शन और पूजा पाठ के लिए हेली की ये बनारसी बॉर्डर साड़ी डिजाइन रीक्रिएट कर सकती हैं, सिंपल साड़ी के साथ आप ट्यूब ब्लाउज पेयर कर सकती हैं।
Image credits: helly shah/instagram
Hindi
ट्रांसपैरेंट जॉर्जेट साड़ी डिजाइन
पल्लू एरिया में थ्रेड वर्क के साथ ये ट्रांसपैरेंट जॉर्जेट साड़ी कमाल लग रही है। इसका डिजाइन काफी डीसेंट लग रहा है और इसे आप कई अलग कलर में चुन सकती हैं।
Image credits: helly shah/instagram
Hindi
बॉर्डर वर्क शरारा सूट
बनारसी फैब्रिक लेकर आप इस तरह का बॉर्डर वर्क शरारा सूट बनवा सकती हैं। इसमें आप हैवी बॉर्डर लगवाकर डिजाइनर लुक पा सकती हैं। साथ ही ट्रांसपैरेंट दुपट्टा पेयर करें।
Image credits: helly shah/instagram
Hindi
लहरिया बॉर्डर कॉटन साड़ी
समर सीजन में इस तरह की कॉटन साड़ियां ली जा सकती हैं। ये लहरिया बॉर्डर वाली कॉटन साड़ी है जिसे हैली ने नियॉन ब्लाउज के साथ पेयर किया है।