Hindi

टुकुर-टुकुर देखेंगे पड़ोसी, जब पहनेंगी Helly Shah जैसे 9 सूट-साड़ी

Hindi

फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी

शाइनी फैब्रिक में आप इस तरह की फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी भी पहन सकती हैं। इसपर शानदर कंट्रास्ट प्रिंट बना हुआ है। साथ ही हेमलाइन पर सुंदर एंब्रायडरी की गई है। 

Image credits: helly shah/instagram
Hindi

ब्लैक साटन साड़ी

हैली शाह की ब्लैक साटन साड़ी कमाल लग रही है। इसके साथ उन्होंने मैचिंग कलर ब्लाउज पहना है। इस तरह की साड़ी कॉलेज फंक्शन या शादी-पार्टी के लिए परफेक्ट लुक देगी।

Image credits: helly shah/instagram
Hindi

कुर्ती-पैंट सूट सेट

लाल कलर का ये कुर्ती-पैंट सूट सेट सुंदर लग रहा है। इसपर फ्लोरल थ्रेड वर्क किया गया है। जो कि इसकी सुंदरता को बढ़ा रहा है और इसे एलिगेंट बना रहा है। 

Image credits: helly shah/instagram
Hindi

रेडी टू वियर बेल्ट साड़ी

प्याजी कलर की ये रेडी टू वियर साड़ी बहुत ही क्लासी चॉइस है। इसे हैली ने बेल्ट के साथ पेयर किया है। बॉडी हगिंग की वजह से ये काफी ग्रेसफुल लग रही है। 

Image credits: helly shah/instagram
Hindi

बनारसी बॉर्डर साड़ी डिजाइन

शादी फंक्शन और पूजा पाठ के लिए हेली की ये बनारसी बॉर्डर साड़ी डिजाइन रीक्रिएट कर सकती हैं, सिंपल साड़ी के साथ आप ट्यूब ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: helly shah/instagram
Hindi

ट्रांसपैरेंट जॉर्जेट साड़ी डिजाइन

पल्लू एरिया में थ्रेड वर्क के साथ ये ट्रांसपैरेंट जॉर्जेट साड़ी कमाल लग रही है। इसका डिजाइन काफी डीसेंट लग रहा है और इसे आप कई अलग कलर में चुन सकती हैं। 

Image credits: helly shah/instagram
Hindi

बॉर्डर वर्क शरारा सूट

बनारसी फैब्रिक लेकर आप इस तरह का बॉर्डर वर्क शरारा सूट बनवा सकती हैं। इसमें आप हैवी बॉर्डर लगवाकर डिजाइनर लुक पा सकती हैं। साथ ही ट्रांसपैरेंट दुपट्टा पेयर करें। 

Image credits: helly shah/instagram
Hindi

लहरिया बॉर्डर कॉटन साड़ी

समर सीजन में इस तरह की कॉटन साड़ियां ली जा सकती हैं। ये लहरिया बॉर्डर वाली कॉटन साड़ी है जिसे हैली ने नियॉन ब्लाउज के साथ पेयर किया है। 

Image credits: helly shah/instagram

फिगर हो 34-36 सिलवाएं फलक नाज से ब्लाउज, ब्रेस्ट को देंगे लिफ्टेड लुक

साहेब जी का पिघल जाएगा तन-मन, जब पहनेंगी Sana Makbul सी 9 साड़ी

Nirjala Ekadashi पर लगेंगी पानी सी निर्मल, चुनें 7 सूदिंग कलर की साड़ी

Nirjala ekadashi पर नहीं होगा भूख-प्यास का एहसास, बस ऐसे करें व्रत