Hindi

फिगर हो 34-36 सिलवाएं फलक नाज से ब्लाउज, ब्रेस्ट को देंगे लिफ्टेड लुक

Hindi

सीक्वेंस मल्टी कलर ब्लाउज

फलक नाज की तरह किसी सिंपल सी ग्रे साड़ी के ऊपर आप मल्टी कलर सीक्वेंस वर्क किया हुआ स्टेप वाला ब्रालेट ब्लाउज पहनकर एकदम सेक्सी लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram@falaqnaazz
Hindi

डायमंड नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

लहंगे पर स्टाइलिश ब्लाउज पेयर करने के लिए आप फलक नाज की तरह ब्लू कलर का स्लीवलेस ब्लाउज पहनें, जिसमें डायमंड शेप नेकलाइन है और इसे फ्रंट से डीप रखवाएं।

Image credits: Instagram@falaqnaazz
Hindi

स्टैंड कॉलर ब्लाउज डिजाइन

व्हाइट कलर की फ्रिल साड़ी के ऊपर आप हैवी ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके का स्टैंड कॉलर स्लीवलेस ब्लाउज बनवाएं और इसे शोल्डर पर ट्रांसपेरेंट रखें।

Image credits: Instagram@falaqnaazz
Hindi

फुल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

कर्वी फिगर वाली लेडीज अगर अपने फैट को छुपाना चाहती हैं और ब्रेस्ट में उभार लाना चाहती हैं, तो येलो कलर का फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनें, जिसमें अंदर गोल्डन कलर का ब्रालेट पहना है।

Image credits: Instagram@falaqnaazz
Hindi

नेट की साड़ी पर पहनें ऐसा ब्लाउज

ब्लू कलर की नेट की खूबसूरत सी साड़ी पर अगर आप कुछ स्टाइलिश ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो सिल्क फैब्रिक का स्लीवलेस स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला ब्लाउज बनवाएं।

Image credits: Instagram@falaqnaazz
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज

बिग ब्रेस्ट वाली गर्ल्स पर इस तरीके का फ्लोरल प्रिंट एल्बो स्लीव्स ब्लाउज बहुत खूबसूरत लगेगा। इसे फ्रंट से जीरो नेक रखवाएं और पीछे एक बड़ा सा राउंड या चौकोर कट डलवाएं।

Image credits: Instagram@falaqnaazz
Hindi

बस्टियर ब्लाउज डिजाइन

फलक नाज जैसे ब्रेस्ट को लिफ्ट करने के लिए पिंक कलर के लहंगे के ऊपर आप हैवी वर्क किया हुआ बस्टियर ब्लाउज पहनें। इससे ब्रेस्ट को लिफ्टेड लुक मिलता है। 

Image Credits: Instagram@falaqnaazz