Dark Circle से चेहरे का हो गया कबाड़ा, 7 नेचुरल चीजों से चमकाएं आंखें
Other Lifestyle Jun 17 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Freepik
Hindi
खीरा
खीरा में पानी की मात्रा ज्यादा होती है। 2 खीरे के टुकड़े को 30 मिनट के लिए रेफ्रिजरेटर में ठंडा करें। फिर अपनी आंखों पर 10-15 मिनट के लिए रखें। इससे डार्क सर्कल कम होते है।
Image credits: Freepik
Hindi
आलू
आलू में नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट और विटामिन होते हैं, जो काले घेरों को हल्का करते हैं। आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें और रुई की मदद से आंखों पर लगाएं।
Image credits: Freepik
Hindi
टमाटर
टमाटर में लाइकोपीन होता है, जो काले घेरों को कम करने में मदद करता है। एक चम्मच टमाटर के रस में एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं और आंखों के नीचे 10 मिनट के लिए लगाएं।
Image credits: Freepik
Hindi
बादाम का तेल
बादाम का तेल विटामिन ई से भरपूर होता है और आंखों के नीचे की स्किन को मॉइस्चराइज और हल्का करने में मदद करता है। रात में अपनी आंखों के नीचे बादाम के तेल की कुछ बूंदों से मालिश करें।
Image credits: Freepik
Hindi
गुलाब जल
गुलाब जल में सूदिंग इफेक्ट होते हैं जो आंखों की स्किन को ताजा करने और काले घेरों को कम करने में मदद करते हैं। कॉटन पैड को ठंडे गुलाब जल में भिगोएं और आंखों पर 15 मिनट के लिए रखें।
Image credits: Freepik
Hindi
ग्रीन टी बैग्स
ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट और टैनिन होते हैं जो डार्क सर्कल्स को हल्का करने और सूजन को कम करने में मदद करते हैं। दो ग्रीन टी बैग्स ठंडा करके आंखों पर 10-15 मिनट के लिए रखें।
Image credits: Freepik
Hindi
एलोवेरा
एलोवेरा में एंटी इंफ्लेमेटरी और मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं जो काले घेरों को कम करते हैं। सोने से पहले अपनी आंखों के नीचे ताजा एलोवेरा जेल लगाएं और सुबह ठंडे पानी से धो लें।