Hindi

सांवली ब्यूटी पर हारेंगे सब दिल, जब पौलमी दास के 9 साड़ी करेंगी COPY

Hindi

'बिग बॉस ओटीटी 3' में पौलमी दास की एंट्री

रिएलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में पौलमी दास एंट्री लेंगी। सांवले रंग की ये अदाकारा अपनी कमजोरी को ताकत बनाकर आगे बढ़ी और एक सफल मुकाम पर पहुंच चुकी हैं।

Image credits: Instagram/poulomipolodas_official
Hindi

साड़ी में लगती हैं कमाल

'नागिन 6' की एक्ट्रेस साड़ी में कमाल की लगती हैं। सांवला रंग उनके साड़ी स्टाइलिंग के आड़े नहीं ाती है। वो अपने स्किन टोन के मुताबिक साड़ी पहनती हैं।

Image credits: Instagram/poulomipolodas_official
Hindi

शिमरी साड़ी

क्रीम कलर की शिमरी साड़ी में पौलमी दास सिजलिंग लुक दे रही हैं। डीप वी-नेक ब्लाउज के साथ उन्होंने बालों को खुला रखा है। स्मोकी आईज और रेड लिपस्टिक जोड़ा है।

Image credits: Instagram/poulomipolodas_official
Hindi

व्हाइट साड़ी विद रेड ब्लाउज

'सुहानी सी एक लड़की' फेम व्हाइट साड़ी में बहुत ही सुंदर लग रही हैं। डार्क स्किन होने के बाद भी उन्होंने जिस तरह से उन्होंने साड़ी कैरी किया हो वो काबिल-ए-तारीफ है। 

Image credits: Instagram/poulomipolodas_official
Hindi

ब्लैक सीक्वेंस वर्क साड़ी

अगर आपका भी स्किन टोन डार्क है और ब्लैक पहनने से डर रही हैं तो पौलमी दास के लुक से आइडिया ले सकती हैं। ब्लैक सीक्वेंस वर्क साड़ी के साथ उन्होंने ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहना है। 

Image credits: Instagram/poulomipolodas_official
Hindi

भगवा सिल्क साड़ी

अगर आप अपने डार्क स्किन को ग्लॉसी लुक देना चाहती हैं तो फिर इस तरह की साड़ी को चुन सकती हैं। भगवा सिल्क साड़ी को ट्रेडिशनली गोल्ड ज्वेलरी और गजरे के साथ कैरी करें।

Image credits: Instagram/poulomipolodas_official
Hindi

क्ले कलर प्लेन साड़ी

बोल्ड ब्लाउज डिजाइन के साथ क्ले कलर की प्लन साड़ी में पौलमी दास प्यारी लग रही हैं। गोल्ड ज्वेलरी और ईयरिंग्स के साथ उन्होंने इसे पूरा किया है।

Image credits: Instagram/poulomipolodas_official
Hindi

सीक्वेंस सिल्वर साड़ी

ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने सिल्वर वर्क साड़ी पहन रखी है। आप भी इस तरह के साड़ी वेडिंग सीजन में रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram/poulomipolodas_official
Hindi

झीनी येलो साड़ी

झीनी येलो साड़ी में 'कार्तिक पूर्णिमा' की पूर्णिमा बोल्ड लुक दे रही हैं। वो अपने डस्की फिगर को इस साड़ी में फ्लॉन्ट कर रही हैं।

Image credits: Instagram/poulomipolodas_official

क्लीवेज दिखाने में नहीं है हिचक, चुनें चित्रांगदा से 8 Modern Blouse

50s की बॉउंड्री पर दिखेंगी चटक-मटक, पहनें Sonali Kulkarni सी 12 साड़ी

पतली डोरी वाले गाउन में Radhika Merchant लगीं हॉट, इतने लाख में खरीदा

Dark Circle से चेहरे का हो गया कबाड़ा, 7 नेचुरल चीजों से चमकाएं आंखें