रिएलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में पौलमी दास एंट्री लेंगी। सांवले रंग की ये अदाकारा अपनी कमजोरी को ताकत बनाकर आगे बढ़ी और एक सफल मुकाम पर पहुंच चुकी हैं।
'नागिन 6' की एक्ट्रेस साड़ी में कमाल की लगती हैं। सांवला रंग उनके साड़ी स्टाइलिंग के आड़े नहीं ाती है। वो अपने स्किन टोन के मुताबिक साड़ी पहनती हैं।
क्रीम कलर की शिमरी साड़ी में पौलमी दास सिजलिंग लुक दे रही हैं। डीप वी-नेक ब्लाउज के साथ उन्होंने बालों को खुला रखा है। स्मोकी आईज और रेड लिपस्टिक जोड़ा है।
'सुहानी सी एक लड़की' फेम व्हाइट साड़ी में बहुत ही सुंदर लग रही हैं। डार्क स्किन होने के बाद भी उन्होंने जिस तरह से उन्होंने साड़ी कैरी किया हो वो काबिल-ए-तारीफ है।
अगर आपका भी स्किन टोन डार्क है और ब्लैक पहनने से डर रही हैं तो पौलमी दास के लुक से आइडिया ले सकती हैं। ब्लैक सीक्वेंस वर्क साड़ी के साथ उन्होंने ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहना है।
अगर आप अपने डार्क स्किन को ग्लॉसी लुक देना चाहती हैं तो फिर इस तरह की साड़ी को चुन सकती हैं। भगवा सिल्क साड़ी को ट्रेडिशनली गोल्ड ज्वेलरी और गजरे के साथ कैरी करें।
बोल्ड ब्लाउज डिजाइन के साथ क्ले कलर की प्लन साड़ी में पौलमी दास प्यारी लग रही हैं। गोल्ड ज्वेलरी और ईयरिंग्स के साथ उन्होंने इसे पूरा किया है।
ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने सिल्वर वर्क साड़ी पहन रखी है। आप भी इस तरह के साड़ी वेडिंग सीजन में रिक्रिएट कर सकती हैं।
झीनी येलो साड़ी में 'कार्तिक पूर्णिमा' की पूर्णिमा बोल्ड लुक दे रही हैं। वो अपने डस्की फिगर को इस साड़ी में फ्लॉन्ट कर रही हैं।