Hindi

क्लीवेज दिखाने में नहीं है हिचक, चुनें चित्रांगदा से 8 Modern Blouse

Hindi

बॉडी हगिंग ब्लाउज

आजकल इस तरह बॉडी हगिंग ब्लाइज काफी चलन में हैं। अगर आप भी ट्रेंड के साथ रहना पसंद करती हैं, तो आपके लिए ये लुक बेस्ट हो सकता है।

Image credits: chitrangada singh/instagram
Hindi

चोली स्टाइल ब्लाउज

इस तरह के चोली स्टाइल ब्लाउज लहंगे के साथ बहुत ही शानदार लगते हैं। इसके साथ फुल स्लीव्स बहुत ही प्यारी लग रही हैं।

Image credits: chitrangada singh/instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

आजकल ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन काफी ट्रेंड में हैं। इसे आपको अपने महंगे लहंगे के साथ जरूर ट्राई करना चाहिए। इसमें आप बहुत ही स्टनिंग लगेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

यूनिक ब्लाउज डिजाइन

इस तरह के यूनिक ब्लाउज डिजाइन आजकल काफी पसंद किए जा रहे हैं। इसे आप अपनी स्पेशल साड़ी या लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं।

Image credits: chitrangada singh/instagram
Hindi

नूडल स्ट्रैप ब्रालेट ब्लाउज

इस तरह के नूडल स्ट्रैप ब्रालेट ब्लाउज आजलल काफी ट्रेंड में हैं। इन्हें आपको भी जरूर ट्राई करना चाहिए। इससे आपको एक क्लासी लुक मिलेगा।

Image credits: chitrangada singh/instagram
Hindi

V नेक नेट एंब्रायडरी ब्लाउज

V नेक में कुछ नया ट्राई करना है तो आप ऐसा नेट एंब्रायडरी ब्लाउज पहनें। इस तरह के ब्लाउज आपकी सादा साड़ी में जाल डालने का काम करेंगे। 

Image credits: chitrangada singh/instagram
Hindi

सेमी स्लीव एंब्रायडरी ब्लाउज

अगर आपका लहंगा बहुत ही जड़ाऊ है तो आप इस तरह का जरी वर्क वाला हैवी एंब्रायडरी ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। इसे सेमी स्लीव में डीप नेक के साथ बनवाएं। 

Image credits: Instagram
Hindi

पफी स्लीव ब्लाउज

अगर रेगुलर ब्लाउज डिजाइन्स पहनकर बोर हो चुकी हैं, तो अब आपको कुछ नया ट्राई करना चाहिए। इस तरह की पफी स्लीव ब्लाउज के साथ आप कमाल की लगेंगी।

Image Credits: chitrangada singh/instagram