Hindi

60 पार भी उम्र लगेगी कच्ची, पहनकर निकलें Archana Puran Singh से 10 सूट

Hindi

कॉटन रेड शरारा सेट

अर्चना पूरन सिंह का कॉटन यह रेड कलर की शॉर्ट कुर्ती के साथ गरारा किसी खास फेस्टिवल के लिए एकदम परफेक्ट है। इस लुक में अर्चना ने maayera_jaipur @khushghulati ब्रांड का सूट पहना है।

Image credits: Archana Puran Singh/instagram
Hindi

गोटा पट्टी पटियाला सूट

सटल मेकअप और ओपन हेयर विद लाइट कर्ल्स के साथ अर्चना ने गोटा पट्टी पटियाला सूट पहना है। वो यकीनन काफी खूबसूरत लग रही हैं। 

Image credits: Archana Puran Singh/instagram
Hindi

मस्टर्ड फ्लेयर्ड शरारा सेट

अर्चना का यह सूट लुक एकदम समर परफेक्ट है। अगर आप सूट को एक एलीगेंट लेकिन स्टाइलिश तरीके से पहनना चाहती हैं तो ऐसे में आप अर्चना के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: Archana Puran Singh/instagram
Hindi

बेंज लॉन्ग कुर्ती गरारा सेट

लॉन्ग कुर्ती के साथ गरारा स्टाइल अर्चना पूरन सिंह पर काफी अच्छा लग रहा है। इस लुक में अर्चना पूरन सिंह ने gopivaiddesigns ब्रांड का लाइट कलर सूट पहना है।

Image credits: Archana Puran Singh/instagram
Hindi

प्रिंटेड और लेस वर्क गरारा सेट

अर्चना पूरन सिंह का यह लुक किसी भी महिला को बेहद पसंद आएगा। इसमें उन्होंने प्रिंटेड और लेस वर्क वाला गरारा सेट वियर किया है। जो कि उनको बहुत ही एथनिक वाइब दे रहा है। 

Image credits: Archana Puran Singh/instagram
Hindi

शर्ट पैटर्न कुर्ती-पैंट सूट

अर्चना हमेशा अपना लुक सटल रखने में यकीन रखती हैं। इस लुक में फ्यूशिया पिंक शर्ट पैटर्न कुर्ती-पैंट सूट में अर्चना बहुत ही कमाल की लग रही हैं। साथ में कंट्रास्ट दुपट्टा लिया है।

Image credits: Archana Puran Singh/instagram
Hindi

ब्लू एंड बेंज कलर सूट

इस लुक में अर्चना ने ब्लू एंड बेंज कलर सूट पहना है। इस प्रिंटेड सूट को केप लुक दिया गया है। इसके साथ अर्चना ने स्टेटमेंट ईयररिंग्स को अपने लुक का हिस्सा बनाया है।

Image credits: Archana Puran Singh/instagram
Hindi

स्किन कलर घेरदार शरारा

पेस्टल कलर के सलवार सूट आजकल खूब ट्रेंड में है। शादी, पार्टी से लेकर फेस्टिवल सीजन तक इस तरह का स्किन कलर घेरदार शरारा सूट चुना जा सकता है। 

Image credits: Archana Puran Singh/instagram
Hindi

कफ्तान ग्रीन प्रिंटेड सूट

इस लुक में अर्चना ने Pooja_shroff_official ब्रांड द्वारा डिजाइन किया हुआ ग्रीन कलर सूट पहना है। इस प्रिंटेड सूट को कफ्तान लुक दिया गया है। जो कि स्टनिंग लग रहा है। 

Image credits: Archana Puran Singh/instagram

कुंवारी कन्याओं मिलेंगे शादी के प्रपोजल, अविका गौर सी पहनेंगी 8 साड़ी

लू लगे से हो सकती है मौत! सत्तू -आम बचाएंगे हिट स्ट्रोक से, जानें कैसे

कालीन भैया क्या सैया के भी जागेंगे अरमान, पहनें रसिका सी साड़ी-ब्लाउज

सांवली ब्यूटी पर हारेंगे सब दिल, जब पौलमी दास के 9 साड़ी करेंगी COPY