Other Lifestyle

Cotton candy सी ड्रेस में राधिका मर्चेंट, टुकुर-टुकुर देखते रहें अनंत

Image credits: Instagram

राधिका मर्चेंट का लेटेस्ट लुक

इटली से शुरू होकर फ्रांस में खत्म हुआ बिजनेस टाइकून अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री वेडिंग सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसकी लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई है।

Image credits: Instagram

गुलाबी गाउन में खूबसूरत दिखीं राधिका

रिया कपूर ने राधिका मर्चेंट की कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह पिंक कलर का कॉटन कैंडी स्टाइल का गाउन पहनी हुई है और उसके साथ उन्होंने फेदर लॉन्ग केप स्टाइल किया है।

Image credits: Instagram

मिनिमल ज्वेलरी एंड मेकअप

पिंक कलर के खूबसूरत गाउन के साथ राधिका ने बेहद मिनिमल मेकअप किया। बालों में जूड़ा बनाया, हाथ में ढेर सारी डायमंड रिंग्स पहनी और इयर कफ पहनकर अपने लुक को पूरा किया।

Image credits: Instagram

बेहद एक्सपेंसिव और क्लासी है राधिका की ड्रेस

राधिका मर्चेंट की ड्रेस इंटरनेशनल ब्रांड lever couture के वेलोसिटी ऑफ ह्यूमन कलेक्शन से है और इस ड्रेस को स्टाइल करने का काम रिया कपूर और shereenlovebug ने किया है।

Image credits: Instagram

3.75 लाख की पहनी सैंडल

राधिका मर्चेंट ने अपने लुक को पूरा करने के लिए सिल्वर कलर की जिम्मी चू ब्रांड की ग्लिटरी सैंडल कैरी की, जिसका प्राइस €4,200 यानी कि (3,76,178 रुपए) है।

Image credits: Instagram

अनंत ने थामा राधिका का हाथ

अनंत अंबानी ब्लैक कलर का 3D प्रिंट जैकेट और सूट पहने नजर आएं। इस दौरान राधिका का हाथ उन्होंने बड़े प्यार से थामा और उन्हें देखते रह गए।

Image credits: Instagram

12 जुलाई को फेरे लेंगे अनंत और राधिका

अनंत-राधिका की शादी अगले महीने 12 जुलाई को होने वाली। इसके बाद 14 जुलाई को उनका वेडिंग रिसेप्शन होगा। दोनों की शादी जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगी।

Image credits: Instagram

शादी से पहले हुए दो प्री वेडिंग

अनंत-राधिका का पहला प्री वेडिंग गुजरात के जामनगर में हुआ था, जिसमें बॉलीवुड हॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने शिरकत की थी। इसके बाद इटली से फ्रांस तक क्रूज में उनका दूसरा प्री वेडिंग हुआ। 

Image credits: Instagram