छोटे बाल आजकल बहुत ट्रेंड में है। ऐसे में अगर आप वेडिंग सीजन में छोटे बालों को कर्ल्स करके कुछ एसेसरीज लगाकर हेयर स्टाइल कंप्लीट करेंगे, तो बहुत ही क्लासी लगेगी।
बालों को सेंटर पार्ट करके आप सॉफ्ट कर्ल्स करें और सामने से दो फ्रेंच ब्रैड बनाकर पीछे एक रबर बैंड से इसे सिक्योर करें।
आलिया भट्ट जैसे आप इस तरह की दो सागर चोटी बनाकर पीछे एक को बन बनकर भी साड़ी के ऊपर एक सिंपल सी हेयर स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं।
शादी के किसी फंक्शन में आप एक हाई पोनीटेल बनाकर इसे ट्विस्ट करें। मॉडर्न लुक के लिए इसमें रंग बिरंगी बटरफ्लाई क्लिप लगाकर इसे कंप्लीट करें।
साड़ी या लहंगे पर इस तरीके का लो मेसी बन बहुत ही खूबसूरत लगता है। इसे और ज्यादा यूनिक लुक देने के लिए आप फ्रेश व्हाइट और पिंक फ्लॉवर्स लगा सकते हैं।
शॉर्ट हेयर पर इस तरह से बेबी कर्ल्स करके आप साइड पार्टीशन करें और एक साइड पर स्टोन वर्क किया हुआ ब्रोच बालों में लगाए।
अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल्स करके सामने से दो फ्लिक्स लेकर पीछे हाफ टाई करें और इसके ऊपर रियल फ्लावर से हेयर स्टाइल पूरी करें।
बालों को स्ट्रेट करके सेंटर पार्टीशन करें, दोनों साइड से ट्विस्ट करते हुए पीछे इसे ट्राई करें और ढेर सारे मोगरे के फूलों का गजरा लगाए।
शादी के किसी फंक्शन में शॉर्ट हेयर गर्ल्स इस तरीके से अपने बालों को वेवी कर्ल्स करके दो-तीन पार्ट्स में ट्विस्ट करके पीछे टाई करें और इसे ऐसे ही ओपन छोड़ें।