Hindi

छोटे बाल, बड़ा स्टाइल: बहन की शादी में ट्राई करें ये 10 हेयरस्टाइल

Hindi

स्टाइल से फ्लॉन्ट करें छोटे बाल

छोटे बाल आजकल बहुत ट्रेंड में है। ऐसे में अगर आप वेडिंग सीजन में छोटे बालों को कर्ल्स करके कुछ एसेसरीज लगाकर हेयर स्टाइल कंप्लीट करेंगे, तो बहुत ही क्लासी लगेगी।

Image credits: Instagram@thebridesofindia
Hindi

फ्रेंच ट्विस्टेड हेयरस्टाइल

बालों को सेंटर पार्ट करके आप सॉफ्ट कर्ल्स करें और सामने से दो फ्रेंच ब्रैड बनाकर पीछे एक रबर बैंड से इसे सिक्योर करें।

Image credits: Instagram@thebridesofindia
Hindi

आलिया भट्ट इंस्पायर्ड हेयर स्टाइल

आलिया भट्ट जैसे आप इस तरह की दो सागर चोटी बनाकर पीछे एक को बन बनकर भी साड़ी के ऊपर एक सिंपल सी हेयर स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram@thebridesofindia
Hindi

बटरफ्लाई क्लिप हेयरस्टाइल

शादी के किसी फंक्शन में आप एक हाई पोनीटेल बनाकर इसे ट्विस्ट करें। मॉडर्न लुक के लिए इसमें रंग बिरंगी बटरफ्लाई क्लिप लगाकर इसे कंप्लीट करें।

Image credits: Instagram@thebridesofindia
Hindi

मेसी बन बनाएं

साड़ी या लहंगे पर इस तरीके का लो मेसी बन बहुत ही खूबसूरत लगता है। इसे और ज्यादा यूनिक लुक देने के लिए आप फ्रेश व्हाइट और पिंक फ्लॉवर्स लगा सकते हैं।

Image credits: Instagram@thebridesofindia
Hindi

साइड ब्रोच हेयर स्टाइल

शॉर्ट हेयर पर इस तरह से बेबी कर्ल्स करके आप साइड पार्टीशन करें और एक साइड पर स्टोन वर्क किया हुआ ब्रोच बालों में लगाए।

Image credits: Instagram@thebridesofindia
Hindi

हाफ पार्टीशन फ्लोरल हेयर स्टाइल

अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल्स करके सामने से दो फ्लिक्स लेकर पीछे हाफ टाई करें और इसके ऊपर रियल फ्लावर से हेयर स्टाइल पूरी करें।

Image credits: Instagram@thebridesofindia
Hindi

साउथ इंडियन स्टाइल गजरा डिजाइन

बालों को स्ट्रेट करके सेंटर पार्टीशन करें, दोनों साइड से ट्विस्ट करते हुए पीछे इसे ट्राई करें और ढेर सारे मोगरे के फूलों का गजरा लगाए।

Image credits: Instagram@thebridesofindia
Hindi

सिंपल एलिगेंट हेयर स्टाइल

शादी के किसी फंक्शन में शॉर्ट हेयर गर्ल्स इस तरीके से अपने बालों को वेवी कर्ल्स करके दो-तीन पार्ट्स में ट्विस्ट करके पीछे टाई करें और इसे ऐसे ही ओपन छोड़ें। 

Image credits: Instagram@thebridesofindia

पहली झलक में जीतें सास का दिल! ठंड में नई बहू पहनें 7 हाई नेक ब्लाउज

साड़ी पर नेहरू जैकेट, बने क्लासरूम की स्टाइल आइकन !

हूर सा छाएगा नूर! नोरा फतेही से 6 टॉप लहंगा स्टाइल शादी में पहनें

स्कूल में दिखेगा असल ग्रेस ! टीचर पहनें फैंसी अजरख साड़ी