Hindi

पहली झलक में जीतें सास का दिल! ठंड में नई बहू पहनें 7 हाई नेक ब्लाउज

Hindi

लाइक्रा ब्लेंड हाई नेक ब्लाउज

सर्दियों में ठंड से बचना है, तो आप इस तरह लाइक्रा ब्लैंड फैब्रिक में या फिर मोटे फैब्रिक में ब्लाउझ जरूर बनवाएं। हाई नेकलाइन और फुल स्लीव पैटर्न आपको ठंड से करेगी प्रोटेक्ट।

Image credits: Pinterest
Hindi

की-होल हाई नेक ब्लाउज

मॉडर्न और स्टाइलिश ससुराल है तो आप एक साड़ी की ब्लाउज को इस तरह की होल हाई नेकलाइन में बनवा सकती हैं। ये आपको ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

एंब्रॉयडेड वेलवेट ब्लाउज

नई दुलह्न के ऊपर हल्की और बिना वर्क वाली साड़ी उतनी अच्छी नहीं लगती है। ऐसे में आप वेलवेट में हैवी एंब्रॉयडरी वाली ब्लाउज ले सकती हैं, जो आपकी शान को बढ़ाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

बनारसी हाई नेक ब्लाउज

बनारसी साड़ी के बिना दुल्हन की पेटी अधूरी है। सर्दियों में ठंड को मात देने के लिए बनारसी साड़ी की ब्लाउज को आप इस तरह हाई नेक में बनवाकर स्टाइलिश लग सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लेन वेलवेट हाई नेक ब्लाउज

प्लेन वेलवेट की ये ब्लाउज एवग्रीन और स्टाइलिश होती है। इस तरह की ब्लाउज 10 साल बाद भी आउट ऑफ फैशन नहीं होती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी एंब्रॉयडेड नेट हाई नेक ब्लाउज

हैवी एब्रॉयडरी वाली ये नेट फैब्रिक की ब्लाउज नई बहू कू सुंदरता में चार चांद लगाएगी। नई बहू के ऊपर इस तरह हैवी काम वाली साड़ी ब्लाउज बहुत सुंदर लगेगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लने सिल्क हाई नेक ब्लाउज

शाइन और क्लास दोनों चाहिए तो आप इश तरह सिल्क फैब्रिक के ब्लाउज को फुल स्लीव और हाई नेकलाइन में बनवाकर पहनें और ससुराल में दिखें संस्कारी और सभ्य।

Image credits: Pinterest

साड़ी पर नेहरू जैकेट, बने क्लासरूम की स्टाइल आइकन !

हूर सा छाएगा नूर! नोरा फतेही से 6 टॉप लहंगा स्टाइल शादी में पहनें

स्कूल में दिखेगा असल ग्रेस ! टीचर पहनें फैंसी अजरख साड़ी

नहीं दिखेगा नई मम्मी का लटका पेट! फंक्शन में पहनें 6 स्ट्रेट लॉन्ग सूट डिजाइंस