Hindi

नहीं दिखेगा नई मम्मी का लटका पेट! पहनें 6 स्ट्रेट लॉन्ग सूट डिजाइंस

Hindi

सिल्क एंब्रॉयडरी स्ट्रेट लॉन्ग सूट

लंबे सूट पहनने पर लटका हुआ पेट नहीं दिखता है और साथ ही लंबाई भी ज्यादा लगती है। अगर आप नई मां बनी हैं तो ऐसे सूट डिजाइंस फंक्शन के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

एंब्रॉयडरी वर्क लॉन्ग ऑर्गेंजा सूट

अगर मोटापा भी बढ़ गया है तो आपको स्ट्रेट लॉन्ग सूट के साथ ढीले सूट का चयन करना चाहिए जो कि दिखने में सोबर लगेगा और हल्का फैब्रिक स्लिम दिखाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी ब्रोकेड रेड सूट

फंक्शन में आप स्क्वायर नेकलाइन वाले सूट पहन खुद को आकर्षक दिखाएं। साथ में मैचिंग पैंट पहन खूबसूरत दिखें।

Image credits: instagram
Hindi

स्लिट लॉन्ग कुर्ता विद धोती पैंट

अगर आप लॉन्ग स्ट्रेट कुर्ता सेट तैयार करवा रही हैं तो उसमें थोड़ा लुक चेंज कर कुर्ता विद धोती पैंट स्टाइल चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रॉड बॉर्डर कुर्ता सेट

सिल्क फैब्रिक में ज्यादा एंब्रॉयडरी न चुनते हुए आप केवल लॉन्ग कुर्ते के बॉटम में मोती और सीक्वेन वर्क वाला बॉर्डर चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कीहोल नेकलाइन कुर्ता सेट

लॉन्ग कुर्ता चुनते समय नेकलाइन पर भी ध्यान दें। कीहोल नेकलाइन दिखने में काफी सोबर लगती है और चूड़ीदार के साथ परफेक्ट फिगर देती है।

Image credits: instagram

सुर्ख लाल जोड़े में नेत्रा बनी वामसी की दुल्हनिया, JL ने लूटी सारी महफिल

छोटी बहन की शादी में दीदी का दिखेगा जलवा! पहनें 7 फैंसी डोरी बैक ब्लाउज

राशि खन्ना सी दिखेंगी रॉयल+संस्कारी, शादी में पहनें 7 राजपूती पोशाक

Divya Kumar सी दिखेंगी स्लिम, पार्टी वियर में पहनें 7 इंडो-वेस्टर्न