लंबे सूट पहनने पर लटका हुआ पेट नहीं दिखता है और साथ ही लंबाई भी ज्यादा लगती है। अगर आप नई मां बनी हैं तो ऐसे सूट डिजाइंस फंक्शन के लिए चुन सकती हैं।
अगर मोटापा भी बढ़ गया है तो आपको स्ट्रेट लॉन्ग सूट के साथ ढीले सूट का चयन करना चाहिए जो कि दिखने में सोबर लगेगा और हल्का फैब्रिक स्लिम दिखाएगा।
फंक्शन में आप स्क्वायर नेकलाइन वाले सूट पहन खुद को आकर्षक दिखाएं। साथ में मैचिंग पैंट पहन खूबसूरत दिखें।
अगर आप लॉन्ग स्ट्रेट कुर्ता सेट तैयार करवा रही हैं तो उसमें थोड़ा लुक चेंज कर कुर्ता विद धोती पैंट स्टाइल चुनें।
सिल्क फैब्रिक में ज्यादा एंब्रॉयडरी न चुनते हुए आप केवल लॉन्ग कुर्ते के बॉटम में मोती और सीक्वेन वर्क वाला बॉर्डर चुन सकती हैं।
लॉन्ग कुर्ता चुनते समय नेकलाइन पर भी ध्यान दें। कीहोल नेकलाइन दिखने में काफी सोबर लगती है और चूड़ीदार के साथ परफेक्ट फिगर देती है।
सुर्ख लाल जोड़े में नेत्रा बनी वामसी की दुल्हनिया, JL ने लूटी सारी महफिल
छोटी बहन की शादी में दीदी का दिखेगा जलवा! पहनें 7 फैंसी डोरी बैक ब्लाउज
राशि खन्ना सी दिखेंगी रॉयल+संस्कारी, शादी में पहनें 7 राजपूती पोशाक
Divya Kumar सी दिखेंगी स्लिम, पार्टी वियर में पहनें 7 इंडो-वेस्टर्न