आप छोटी बहन की शादी खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन से जलवा कायम कर सकती हैं। नूडल स्ट्रेप क्रिस क्रॉस ब्लाउज आपकी अदाओं में चार चांद लगा देगा।
सिल्क के ब्लाउज में अदाएं बिखेरनी है तों आप हाफ स्क्वायर बैक नेकलाइन बनवाएं। साथ में डोरी के साथ लटकन भी अटैच करा सकती हैं।
बैकलेस ब्लाउज दिखने में काफी फैंसी लगते हैं और ब्लैक ब्लाउज को आसानी से किसी भी साड़ी के साथ पेयर किया जा सकता है।
हैवी साड़ी हो या फिर हल्की, साथ में एंब्रॉयडरी मोटी अचैट डोरी ब्लाउज पहन फैशनेबल बहन बन जाएं।
फ्लोरल ब्लाउज के बैक में आप लोटस कट डिजाइन बनवाकर रंग बिरंगी लटकन चुन सकती हैं।
अगर आपको डोरी ब्लाउज नहीं पसंद तो नॉट ब्लाउज बनवाकर भी आप खूबसूरती को दोगुना बढ़ा सकती हैं।
राशि खन्ना सी दिखेंगी रॉयल+संस्कारी, शादी में पहनें 7 राजपूती पोशाक
Divya Kumar सी दिखेंगी स्लिम, पार्टी वियर में पहनें 7 इंडो-वेस्टर्न
विंटर वेडिंग में दिखना है एस्थेटिक, ट्राई करें शनाया कपूर से 7 ब्लाउज
Palak Tiwari Ethnic Looks: बेस्टी की शादी में ट्राई करें पलक तिवारी से एथनिक लुक्स