पार्टी में स्लिम, ग्लैमरस और सुपर-मॉडर्न दिखना है तो इंडो-वेस्टर्न ड्रेस से बेहतर कोई ऑप्शन नहीं। Divya Kumar से इंस्पायर इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स आपको एकदम स्लिम और टोंड लुक देंगी।
Image credits: instagram
Hindi
केप स्टाइल इंडो-वेस्टर्न गाउन
केप स्टाइल गाउन स्लिमिंग फैशन का मास्टरपीस है। फ्लोई घेर आपकी बॉडी को कवर्स करता है और लंबा गाउन एकदम स्ट्रेट संग स्लिम लुक देता है।यह आउटफिट आपका बेस्ट पार्टी पार्टनर है।
Image credits: Divya Khosla/instagram
Hindi
जैकेट-शरारा देगा मॉडर्न महारानी वाइब
शरारा को मॉडर्न ट्विस्ट देने के लिए फ्रंट-ओपन लॉन्ग जैकेट और क्रॉप टॉप का कॉम्बो आजकल ट्रेंड में है।लंबी जैकेट से फिगर लंबा दिखता है। हाई वेस्ट शरारा स्लिम इफेक्ट देगा।
Image credits: Divya Khosla/instagram
Hindi
कंटेम्परेरी स्कर्ट विद क्रॉप टॉप
कंटेम्परेरी स्कर्ट विद क्रॉप टॉप आपको फ्लो और ऊपर से स्ट्रक्चर्ड लुक देंगी। दोनों मिलकर बॉडी को लंबा और स्लिम दिखाते हैं। हाई-वेस्ट स्कर्ट पेट को कवर करती है। इसे जरूर ट्राय करें।
Image credits: Divya Khosla/instagram
Hindi
क्रॉप टॉप-पैंट को-आर्ड सेट
यह आउटफिट हर बॉडी टाइप पर स्लिमिंग मैजिक करता है। क्रॉप टॉप-पैंट को-आर्ड सेट, बॉडी को स्ट्रेटलाइन देता है। ये बहुत लाइटवेट और पार्टी-रेडी लगता है।
Image credits: Divya Khosla/instagram
Hindi
क्रॉप टॉप विद शिमरी लॉन्ग स्कर्ट
क्रॉप टॉप विद शिमरी लॉन्ग स्कर्ट को पहनकर आप कम्फर्ट और ग्लैम दोनों पाएं। V-नेक या स्वीटहार्ट नेक सबसे ज्यादा फिगर-फ्रेंडली है। सात में बेल्ट जोड़कर कमर को टाइट डिफाइन करें।
Image credits: instagram
Hindi
इंडो-वेस्टर्न हाई स्लिट गाउन
फिगर को स्टाइलिश बनाना है तो इंडो-वेस्टर्न हाई स्लिट गाउन कमाल का ग्रेस देगा। ऊपर से मॉडर्न एसेसरीज ऐड करके स्टाइलिश लुक पाएं। साथ ही मोनोक्रोम रंग स्लिम दिखाते हैं।
Image credits: Divya Khosla/instagram
Hindi
फ्रिल स्टाइल शॉर्ट ड्रेस
इस तरह की फ्रिल स्टाइल शॉर्ट ड्रेस पहनकर आप Divya Kumar जैसी कॉन्फिडेंट, टॉल और मॉडर्न दिखेंगी। ऑफ शोल्डर स्टाइल वाली ऐसी ड्रेस आपको बहुत की ग्लैम लुक देगी।