Hindi

बेस्टी की शादी में ट्राई करें पलक तिवारी से एथनिक लुक्स, लगेंगी सोनपरी

Hindi

ऑफ व्हाइट नेट साड़ी विद सीक्वेंस वर्क

बेस्टी की शादी में अगर आप गॉर्जियस लुक पाना चाहती हैं, तो पलक तिवारी की तरह ऑफ व्हाइट नेट साड़ी ट्राई करें। ब्रालेट सीक्वेंस ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने साड़ी कैरी किया है।

Image credits: instagram
Hindi

क्रीम कलर की ऑर्गेंजा साड़ी

अगर दोस्त की शादी में आपको क्लासिक लुक देना है, तो फिर पलक के इस लुक को जरूर रिक्रिेट करें। ऑफ व्हाइट क्रीम साड़ी के साथ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज जोड़ा है। ग्लॉसी मेकअप रखा है।

Image credits: instagram
Hindi

ऑरेंज घेरदार लहंगा

कोर्सेट ब्लाउज के साथ पलक का घेरदार लहंगा काफी रॉयल लुक दे रहा है। दोस्त की शादी में आप कुछ इस तरह का लहंगा और इयररिंग्स जोड़ सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

येलो और पिंक लहंगा

येलो और पिंक लहंगा का कॉम्बिनेशन काफी रिच लुक क्रिएट करता है। पलक ने ट्रेडिशनल लहंगा के साथ थोड़ा बोल्ड लुकावला मेकअप किया है। इस तरह का लुक आप संगीत फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram@palaktiwarii
Hindi

पिंक लहंगा

पिंक कलर के लहंगा र पैच सीक्वेंस वर्क किया गया है, जो काफी सुंदर दिख रहा है। एक्ट्रेस ने इस लहंगा लुक को कंप्लीट करने के लिए लाइट कर्ल ओपन हेयर रखा है। वहीं, ग्लॉसी मेकअप किया है।

Image credits: Instagram@palaktiwarii
Hindi

पर्पल साड़ी

पर्पल कलर की साड़ी के साथ ब्रालेट कट ब्लाउज काफी सेंसुलअल लुक क्रिएट कर रहा है। इस तरह की साड़ी लुक आप कॉकटेल पार्टी के लिए ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पर्पल लहंगा

अगर आप को एक प्रिसेंस लुक क्रिएट करना है, तो पलक की तरह लहंगा स्टाइल करें। अपनी नेचुरल खूबसूरती को फ्लॉन्ट करने के लिए मिनिमल मेकअप रखें।

Image credits: Instagram@palaktiwarii

शादी में 300Rs में लगेंगी शाही, पहनें गोटा पट्टी ब्लाउज डिजाइंस

Nail Art For Bride: 7 ग्लिटरी नेल आर्ट, जो दुल्हन के हाथों में लगा देंगे चार-चांद

घरचोला साड़ी देंगी गुजराती बहू वाला ग्रेस, 8 से 80 हजार वाले डिजाइंस

विंटर पार्टियों में मचा दें धूम, 7 बॉडीकॉन ड्रेस से दिखें सुपर सेसी