Hindi

घरचोला साड़ी देंगी गुजराती बहू वाला ग्रेस, 8 से 80 हजार वाले डिजाइंस

Hindi

6 बेस्ट घरचोला साड़ी डिजाइंस

यहां देखें 6 बेस्ट घरचोला साड़ी डिजाइंस, जिनकी कीमत 8 हजार से लेकर 80 हजार तक है। इसे आप अपने बजट और पसंद के हिसाब से चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

बंधेज घरचोला साड़ी डिजाइन

हल्की और कैजुअल रिचनेस के कारण ये बंधेज घरचोला साड़ी डिजाइन कम बजट में भी दुल्हन जैसा लुक देती है। 12,000–20,000 रु. की रेंज में आपको ऐसी डिजाइंस मिल जाएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

क्लासिक रेड घरचोला साड़ी

8,000–15,000 रु की रेंज में लाल रंग की पारंपरिक घरचोला साड़ी पहली चॉइस है। इसपर जरी का काम सबसे ज्यादा पसंद किया जाता हैं। यह साड़ी मंगल कार्य और नवविवाहिता के लिए बेहद शुभ है। 

Image credits: pinterest
Hindi

काठियावाड़ी हैवी घरचोला

पूरा ट्रेडिशनल महारानी लुक चाहिए तो 25,000–35,000 रु. वाली काठियावाड़ी हैवी घरचोला साड़ी चुनें। इसमें मीनाकारी पैटर्न, हाथ की कढ़ाई और रिच बॉर्डर खूब मिलेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल पाटन-स्टाइल घरचोला साड़ी

दुल्हनों और ब्राइडल फोटोशूट के लिए यह ट्रेडिशनल पाटन-स्टाइल घरचोला साड़ी शानदार ऑप्शन है। इसे पहनते ही चेहरा निखरता है और लुक में एकदम गुजराती महारानी वाला टच आ जाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

रॉयल सिल्क घरचोला डिजाइन

अगर आपका बजट थोड़ा ज्यादा है तो रॉयल सिल्क घरचोला एक खूबसूरत चॉइस है। सिल्क धागे, इंट्रीकेट जरी और खूबसूरत मोटिफ्स इसे प्रीमियम बनाते हैं। ये 35,000–45,000 के बीच मिलेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

हैंडवर्क घरचोला साड़ी

यह सबसे लग्जरी और हाई-एंड घरचोला माना जाता है। पूरी साड़ी पर हाथ की महीन कढ़ाई, मोती, रेशम धागे और मिनिएचर फिगर वर्क होते हैं। ये साड़ियां 70,000–80,000 रु. में मिल जाएंगी।

Image credits: Our own

विंटर पार्टियों में मचा दें धूम, 7 बॉडीकॉन ड्रेस से दिखें सुपर सेसी

Purple Suit Designs: सर्दी में ट्राई करें पर्पल सूट डिजाइंस, बदलेगा सैयां जी का मिजाज

स्कूल टीचर के लिए 6 ब्लाउज डिजाइन, ठंड में शालीनता के साथ दिखेगी सुंदरता

दोस्त की मेहंदी हल्दी में दिखेंगी सबसे खास, पहनें 6 कंट्रास्ट वेलवेट कुर्ता सेट