आप दोस्त की शादी में वेलवेट के कंट्रास्ट एंब्रॉयडरी सूट पहन सबसे खास दिखें। सूट में ग्रीन के साथ पिंक का कॉम्बिनेशन परफेक्ट दिखेगा।
आप हैवी एंब्रॉयडरी शॉर्ट ब्लू अनारकली सूट के साथ कंट्रास्ट मेहंदी ग्रीन पैंट पहन सज जाएं। साथ में मैचिंग नेट दुपट्टा कैरी करें।
आप डार्क और लाइट ब्लू कलर के कंट्रास्ट सूट को खास फंक्शन के लिए चुन सकती हैं। ऐसे सूट के साथ हल्की ज्वेलरी पहन सज जाएं।
जरूरी नहीं है कि आप पूरा वेलवेट सूट ही पहनें। सिल्क गोल्डन स्ट्रेट कुर्ता और प्लाजो के साथ कंट्रास्ट वेलवेट दुपट्टा भी पहनकर भी सज सकती हैं।
मैरून के साथ ग्रीन कंट्रास्ट वेलवेट सूट गोरी लड़कियों पर खूब जमेगा। आप ऐसे सूट में झुमकी पहन रेडी हो जाएं।
गोटापट्टी वेलवेट सूट के साथ आपकी अदाएं देखने लायक होंगी। ऐसे सूट को मिनिमल ज्वेलरी के साथ पहनें।
Dusky Bridal Lehenga: सांवली दुल्हन पर सबसे ज्यादा खिलेंगे ये 6 लहंगा
हर साड़ी के साथ होगी परफेक्ट मैचिंग, चुनें फैंसी मैरीगोल्ड ब्लाउज
किचन का ग्लास बनेगा मिनी गार्डन! बिना मिट्टी के उगाइए ये 6 हर्ब्स
वेडिंग सीजन में बढ़ेगा नूर ! देखें 7 आसान मेहंदी की डिजाइन